पटना| ज्वॉइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (जोसा) ने तीसरे राउंड का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी कर दिया है। एनआईटी पटना में 831 सीटों में 805 भर चुकी हैं। सिर्फ 26 सीटें बची हैं। उम्मीद है कि बची हुई सीटें भी अगले राउंड तक भर जाएंगी।
एनआईटी में तीसरे राउंड में ही सीटें भर जाना बड़ी बात है। पटना एनआईटी भी छात्रों की पसंद बनता जा रहा है। वहीं, इधर पटना आईआईटी में बची हुई दो सीटें भी भर गई हैं। छात्र अपना सीट एलॉटमेंट आधिकारिक वेबसाइट
josaa.nic.in पर जाकर देख सकते हैं। छात्र 28 अक्टूबर की शाम 5 बजे तक ऑनलाइन रिपोर्टिंग, फीस पेमेंट, डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर सकेंगे। इसके अलावा रिस्पॉन्स भी अपलोड किए जा सकेंगे। रिस्पॉन्स अपलोड करने की आखिरी तारीख 29 अक्टूबर 2020 है।
NEET पास छात्रों को तोहफा, राजस्थान में MBBS की 230 सीटें बढ़ीं
महत्वपूर्ण तारीखें
- तृतीय सीट आवंटन : 26 अक्टूबर
- ऑनलाइन रिपोर्टिंग व शुल्क भुगतान : 27 से 28 अक्टूबर
- चतुर्थ सीट आवंटन: 30 अक्टूबर
- ऑनलाइन रिपोर्टिंग व शुल्क: 31 अक्टूबर से नौ नवंबर
- पांचवां सीट आवंटन : 3 नवंबर
- ऑनलाइन रिपोर्टिंग व शुल्क भुगतान: 4 नवंबर से 5 नवंबर
- छठा सीट आवंटन : सात नवंबर
- ऑनलाइन रिपोर्टिंग व शुल्क भुगतान : आठ नवंबर
आईआईटी पटना के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट की ओर से दो नवंबर को ओपन हाउस कार्यक्रम होगा। इसमें पीएचडी के छात्र के साथ-साथ रिसर्च करने वाले छात्र भी शामिल रहेंगे। छात्रों को नये-नये शोध के बारे में जानकारी दी जाएगी। छात्र डिपार्टमेंट के बारे में अधिक जानकारी जुटा सकते हैं। कार्यक्रम में पुराने छात्र भी अपने अनुभव शेयर करेंगे। कार्यक्रम में iitpatna.webex.com/meet/webex2 पर जाकर जुड़ सकते हैं।