Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

चीन के लिए जासूसी करने के आरोपी पत्रकार राजीव शर्मा की जमानत याचिका खारिज

पत्रकार राजीव शर्मा

पत्रकार राजीव शर्मा गिरफ्तार

दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने चीन के लिए जासूसी करने के आरोपी स्वतंत्र पत्रकार राजीव शर्मा की जमानत अर्जी को खारिज कर दिया है। कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि जांच के इस मोड़ पर इतने संवेदनशील मामले में आरोपी को जमानत नहीं दी जा सकती है।

दिल्ली पुलिस ने भी राजीव शर्मा की जमानत अर्जी का कोर्ट में पुरजोर विरोध किया था। सोमवार को ही पटियाला हाउस कोर्ट ने पुलिस कस्टडी खत्म होने का बाद आरोपी राजीव शर्मा, किंग शी और सह आरोपी शेर सिंह को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में 11 अक्टूबर तक के लिए भेज दिया था।

ड्रैगन ने निकाली भड़ास, बोला- अवैध रूप से बनाए गए केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख को नहीं देता मान्यता

स्पेशल सेल द्वारा आरोपियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश करने के दौरान कोर्ट को बताया गया कि मनी ट्रेल मामले पर ईडी को जांच के लिए कहा गया है। साथ ही जांच के दौरान मिले संदिग्ध दस्तावेज की जांच अभी भी चल रही है। पता लगाया जा रहा है कि इतने संदिग्ध और गोपनीय दस्तावेज कैसे इनका पास आए?

Exit mobile version