Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पत्रकार के पिता-चाचा पर दबंगों ने किया हमला, तीन गिरफ्तार

कानपुर जनपद के कर्नलगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार को दबंगों ने नमाज पढ़ रहे पत्रकार के पिता पर हमला कर दिया। बचाने पहुंचे परिजनों को भी दबंगों ने नहीं बख्शा और मारपीट की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीन लोगों को पकड़ लिया, जबकि कई हमलावर मौके से भाग निकले। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही शुरु कर दी है।

कर्नलगंज के कागजी मोहाल में रहने वाले मो. महमूद बहुभाषी न्यूज एजेंसी ‘हिन्दुस्थान समाचार’  के पत्रकार है। आज पत्रकार के पिता इलाके में स्थित एक मस्जिद में नमाज अता करने गए थे। नमाज के दौरान मुतवल्ली मो0 अहमद व दबंग आरिफ, साकिब व अंसार अली, बशर, मौलाना अब्दुल्ला का बेटा फैजान, हिस्ट्रीशीटर बल्लू चिकना समेत दो दर्जन साथियों के साथ पहुंचे और पत्रकार के पिता के साथ मारपीट शुरु कर दी। क्षेत्रीय लोगों की सूचना पर जैसे ही पत्रकार के चाचा मो. शोएब व भाई एहसान बचाने पहुंचे तो उनको भी दबंगों ने नहीं बख्शा और मारपीट कर घायल कर दिया। इस दौरान क्षेत्रीय लोगों ने भी दबंगों का विरोध किया तो उन्हें भी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी।

मामले की जानकारी पर कर्नलगंज थाना प्रभारी प्रभुकांत फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने हमलावर मुतवल्ली मो0 अहमद व उनके दो साथियों को क्षेत्रीय लोगों की मद्द से पकड़ लिया। वहीं अन्य सभी भाग निकले। आरोपियों को थाने लाकर पुलिस ने पूछताछ करते हुए पीड़ित पत्रकार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया। इंस्पेक्टर ने बताया ​कि पत्रकार के पिता व परिजनों पर दबंगों द्वारा हमला किया गया था। मामले में तीन आरोपियों को पकड़ लिया गया है। वहीं अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। प्रकरण में कठोर कार्यवाही की जाएगी।

Exit mobile version