Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यूपी में पत्रकारों को मिलेगी प्राइवेट अस्पताल में मुफ्त चिकित्सा सुविधा

Yogi cabinet expansion

Yogi cabinet expansion

उत्तर प्रदेश सरकार ने मान्यता प्राप्त पत्रकारों को मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के तहत निजी अस्पतालों में मुफ्त उपचार की सुविधा प्रदान की है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में शुक्र्रवार को मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला लिया गया। अधिकृत सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के अन्तर्गत प्रदेश में राज्य एवं जिला स्तर पर मान्यता प्राप्त करीब पांच हजार पत्रकारों एवं उनके आश्रित परिवार के सदस्यों को शामिल करते हुए चिकित्सा सुविधा का लाभ प्रदान किये जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी है। मंत्रिपरिषद ने इस संबंध में भविष्य में किसी भी परिवर्तन या संशोधन के लिए मुख्यमंत्री को अधिकृत भी किया है।

ज्ञातव्य है कि प्रदेश में राज्य स्तर और जिला स्तर पर मान्यता प्राप्त पत्रकारों के लिए आम नागरिकों की तरह सरकारी चिकित्सालयों में उपचार की व्यवस्था है लेकिन पत्रकारों के कार्य प्रकृति जोखिम भरी होने के कारण उनके स्वास्थ्य के लियेे उपचार की तात्कालिकता के मद्देनजर प्राइवेट चिकित्सालयों में मुफ्त चिकित्सा उपचार प्रदान करने की कोई व्यवस्था नहीं है।

इसी महीने शुरु हो जायेगा बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे : योगी

प्रदेश में मान्यता प्राप्त पत्रकारों को सामाजिक एवं स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से उन्हें चिकित्सा सुविधा का लाभ प्रदान किया जाना है। इस चिकित्सा सुविधा हेतु राज्य/जिला स्तर पर सभी मान्यता प्राप्त पत्रकार पात्र होंगे।

Exit mobile version