Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दो दिन के लिए लखनऊ आ रहे है जेपी नड्डा, कैबिनेट मंत्रिमंडल विस्तार पर होगी चर्चा

JP Nadda to be on lucknow tour

JP Nadda to be on lucknow tour

भाजपा राष्ट्रीय जेपी नड्डा आगामी 22 से 24 जनवरी तक लखनऊ दौरा करेंगे। सूत्रों के मुताबिक, नड्डा पार्टी को लेकर बड़ी बैठक करने वाले हैं, जिसमें संभावित मंत्रिमण्डल विस्तार के मद्देनजर वार्ता होगी। इसी बैठक में पूर्व आईएएस अधिकारी अरविंद कुमार शर्मा को जिम्मेदारी दिए जाने पर भी फ़ैसला होगा।

जानकारी के मुताबिक उतार प्रदेश मंत्रीमण्डल में चुनाव से पहले बड़ा फेरबदल होगा। साथ ही कई मंत्रियों के विभाग भी बदले जा सकते हैं। हाल में ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी शीर्ष नेतृत्व से मिलकर कैबिनेट विस्तार के बारे में चर्चा की थी। जेपी नड्डा लखनऊ दौरे के दौरान मंत्रिमंडल विस्तार पर मुहर लगा सकते हैं।

विपक्षी नेता हिरसत में, अधिकारियों पर लगा जहर देकर मारने का आरोप

इसके अलावा जेपी नड्डा पंचायत चुनाव और मिशन 2022 के मद्देनजर रणनीति भी बनाएंगे। बीजेपी का इस बार खास फोकस पंचायत चुनाव पर है।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जीत के लिए पार्टी की ओर से बूथस्टार पर काफी मेहनत की जा रही है। मंत्रियों से लेकर विधायकों तक को जिम्मेदारी दी गई हैं।

Exit mobile version