भारतीय जनता पार्टी (भाजपा ) अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर के उपलक्ष्य में भाजपा के 14 से 20 सितंबर तक ‘ सेवा सप्ताह ’ मनाने के कार्यक्रम का सोमवार को यहां शुभारंभ किया।
श्री नड्डा ने गौतमबुद्ध नगर के जिले के छपरौली गांव से कार्यक्रम की शुरुआत करने के मौके पर अपने संबोधन में कहा आज से 20 सितंबर तक भाजपा के करोड़ों कार्यकर्ता ‘ सेवा सप्ताह ’ के माध्यम से सेवा का कार्य अपने हाथ में लेंगे। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री का जन्मदिन 17 सितंबर को है और भाजपा ने 14 से 20 सितंबर तक ‘ सेवा सप्ताह ’ मनाना तय किया है।
रामजन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट ने बदला भुगतान का तरीका, अब चेक से नहीं होगा पेमेंट
उन्होंने कहा सप्ताह के दौरान भाजपा की तरफ से प्रत्येक जिले में 70 स्थानों पर स्वच्छता का कार्यक्रम, फलों का वितरण, अस्पतालों में मरीजों की देखभाल, रक्तदान के कार्यक्रम होंगे। एक जिले में कम से कम 70 दिव्यांगों को उपकरण देने का लक्ष्य रखा गया है।
आदरणीय @narendramodi जी के 17 सितंबर को जन्मदिवस के अवसर पर आज उत्तरप्रदेश के छपरौली गांव से ‘सेवा सप्ताह’ कार्यक्रम की शुरुआत की।
मोदी जी के जीवन का हर क्षण सदैव देश व जनता की सेवा में बीतता है। उनके कार्यों का अनुसरण करते हुए भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता जनसेवा के लिए तत्पर है। pic.twitter.com/3XPVQtjbms— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) September 14, 2020
अध्यक्ष ने कहा, “ श्री मोदी जी की जीवनी में अगर हम देखें तो सेवा उनका प्रमुख लक्ष्य रहा है। देश की सेवा, जनता की सेवा, दलितों, शोषित और पिछड़े वर्गों की सेवा, जो समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति की सेवा, ये उनके जीवन का ध्येय रहा। ये लक्ष्य मोदी जी का बचपन से था।”
उन्होंने कहा श्री मोदी का यह 70 वां जन्मदिन है । इसे देखते हुए अन्य कार्यक्रमों के अलावा कम से कम 70 वर्चुअल रैलियां भी सप्ताह के दौरान आयोजित की जायेंगी।