Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पश्चिम बंगाल फतह करने के इरादे से जेपी नड्डा पहुंचे कोलकाता

JP Nadda

JP Nadda

कोलकाता। भारतीय जनता पार्टी पश्चिम बंगाल फतह करने में कोई कसर छोड़ना नहीं चाह रही है। इसी इरादे से बुधवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कोलकाता पहुंचे हैं। अपने दो दिवसीय बंगाल दौरे के दौरान नड्डा पार्टी के नौ कार्यालयों का उद्घाटन किया। कोलकाता एयरपोर्ट पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पूरे जोश के साथ उनका स्वागत किया है।

school bag policy : दूसरी कक्षा तक कोई होमवर्क नहीं, 12वीं में भी बदलाव

मिली जानकारी के अनुसार जेपी नड्डा बंगाल में राज्य के नेताओं के साथ कई बैठकें करेंगे। यह जानकारी पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी ने दी। उन्होंने बताया कि नड्डा भवानीपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी के मिशन ‘और नोई अन्याय (और नहीं अन्याय)’ को लेकर आयोजित एक कार्यक्रम को भी संबोधित करेंगे।

लॉन्च से पहले Moto G Stylus 2021 शॉपिंग वेबसाइट Amazon पर हुआ लिस्ट

नड्डा का दौरा उनके 120 दिनों के राष्ट्रीय दौरे का हिस्सा है जिसका उद्देश्य देश भर में पार्टियों की उपस्थिति को मजबूत करना है। 10 दिसंबर को, भाजपा अध्यक्ष एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे और 24 परगना पूर्व से पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे और मछुआरा समुदाय के सदस्यों के साथ बातचीत करेंगे।

Exit mobile version