Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Rajasthan Election: बीजेपी ने जारी किया संकल्प-पत्र, नड्डा ने कहा- भ्रष्टाचार वाली सरकार को हटाना जरूरी

JP Nadda

JP Nadda released BJP's manifesto

जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव (Rajasthan Election) को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने गुरुवार को अपना संकल्प-पत्र जारी कर दिया है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) भी मौजूद रहे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि, हमने अपना मेनिफेस्टो एक करोड़ से ज्यादा लोगों से सुझाव लेने के बाद तैयार किया गया है।

जेपी नड्डा (JP Nadda ) ने कहा, हर क्षेत्र में भारत सरकार ने राज्स्थान के लिए विकास कार्य किया है, लेकिन हम डबल इंजन की सरकार चाहते हैं। क्योंकि यहां पर जो तुष्टिकरण वाली सरकार है, पेपरलीक वाली सरकार है, घोटाले और भ्रष्टाचार वाली सरकार है, उसे हटाना आवश्यक है। साथ ही कहा, हर ​एक जिले में महिला थाना खोला जाएगा और हर थाने में महिला डेस्क होगी। हर सिटी में Anti Romeo Squad बनाया जाएगा। महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए ‘लाडो प्रोत्साहन योजना’ शुरू की जाएगी। जिसमें भाजपा सरकार नवजात बच्चियों को 2 लाख का सेविंग बांड देगी।

उन्होंने (JP Nadda ) कहा, उज्ज्वला धारक को हम 450 प्रति सिलेंडर सब्सिडी देंगे। मातृत्व वंदना योजना के तहत महिलाओं को दिए जा रहे 5,000 रुपये को बढ़ाकर 8,000 किया जाएगा। पर्यटन की दृष्टि से हम कॉर्पस फंड 2 हजार करोड़ का बनाएंगे। पर्यटन को कैसे बढ़ावा दिया जा सकता है, पर्यटन से 5 लाख युवाओं को रोजगार मिल सके, इस पर काम किया जाएगा।

Meesho के नाम से आया लेटर और फिर…, जानिए अकाउंट खाली करने की नई ट्रिक

जेपी नड्डा (JP Nadda ) ने घोषणापत्र जारी करते हुए कहा कि राजस्थान में अगर हमारी सरकार बनी तो परीक्षापत्र लीक व अन्य घोटालों की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित करेंगे। राजस्थान में कांग्रेस पार्टी के पिछले पांच साल के कार्यकाल की आलोचना करते हुए नड्डा ने कहा कि कांग्रेस सरकार में राजस्थान की बहन-बेटियों व माताओं का अपमान परीक्षा पत्र लीक, गरीब व पिछ़ड़ों पर अत्याचार व किसानों का तिरस्कार हुआ हैं।

Exit mobile version