भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज कहा है कि कोरोना संकट की इस घड़ी में बीजेप का एक-एक कार्यकर्ता दिन रात देश के साथ खड़ा है। उन्होंने कहा कि इस संक्रमण से लड़ने में समाज और सरकार दोनों सामने आए हैं।
बीजेपी के लाखों कार्यकर्ताओं से यही आशा है जब तक कि कोरोना की लड़ाई हम जीत नहीं जाते तब तक हम इसी तरह लोगों की मदद करते रहेंगे।
जेपी नड्डा ने कहा जब उपकरण नहीं मिलते थे तब हमारी महिला मोर्चा ने सामने आकर खुद मास्क बनाया और कोरोना की पहली लहर में 25 करोड़ लोगों को भोजन दिया। आज भी हमारे लाखों कार्यकर्ता सक्रिय हैं और कोरोना महामारी के दूसरी लहर में ऑक्सीजन सिलेंडर, बेड व अन्य चीजें लोगों तक पहुंचाने में मदद कर रहे हैं।
इस राज्य ने फिर बढ़ाया लॉकडाउन, अब इस दिन तक लागू रहेंगी पाबंदियां
हिमाचल के लिए 17 एंबुलेंस को रवाना करते हुए बीजेपी नेता जेपी नड्डा ने कहा, हमारे लाखों कार्यकर्ता सक्रिय हैं। उन्होंने कहा हमारे कार्यकर्ता लास्ट माइन तक सुविधा पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं। जेपी नड्डा ने जिन एंबुलेंस को हिमाचल प्रदेश के लिए रवाना किया है उनमें ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, मास्क और अन्य चीजें हैं। इसमें 50 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर 4 लाख मास्क, सेनेटाइजर वह कोरोना इलाज से जुड़ी अन्य चीजें हैं।
जेपी नड्डा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश से सांसद अनुराग ठाकुर ने इन एंबुलेंस को तैयार करने और रवाना करने में काफी सहयोग किया है। यह एंबुलेंस जिले के अलग-अलग हिस्सों में चलेंगी और स्थानीय प्रशासन की जरूरत के मुताबिक अपनी सेवाएं प्रदान करेंगी।