Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बनारस से बरामद हुई जेपी नड्डा की फॉर्च्यूनर, नागालैंड भेजने की थी तैयारी

JP Nadda

JP Nadda

नई दिल्ली। पिछले दिनों भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) की पत्नी की फॉर्च्यूनर कार (Fortuner Car) दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके से चोरी हुई थी। जिसे दिल्ली पुलिस ने उत्तर प्रदेश के बनारस से बरामद कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने बड़कल के रहने वाले शाहिद और शिवांग त्रिपाठी को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने इस कार को डिमांड पर कार चुराई थी और नागालैंड भेजने की फिराक में थे।

जानकारी के मुताबिक, जेपी नड्डा की पत्नी (JP Nadda’s wife) की फॉर्च्यूनर कार 19 मार्च को दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके से चोरी हुई थी। इसका ड्राइवर कार को गोविंदपुरी में सर्विस सेंटर पर देकर अपने घर खाना खाने आया था, तभी चोरी हो गई। ड्राइवर की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी और इसके बाद पुलिस ने कार की खोज के लिए बड़ा अभियान चलाया था।

कार ढूंढने के लिए बनी विशेष टीम ने 15 दिन में कार को ढूंढ निकाला। इन 15 दिनों में कार को नौ शहरों में ले जाया गया। कार पर सांसद का स्टीकर लगा हुआ था, ऐसे में दुरुपयोग होने का अंदेशा था।

पुलिस ने बताया कि बड़कल के रहने वाले शाहिद और शिवांग त्रिपाठी को इस एसयूवी की चोरी के मामले में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी क्रेटा कार में सवार होकर कार चोरी करने आए थे। शाहिद ने फरीदाबाद में पत्नी व बच्चों को बैठा लिया, ताकि पुलिस पकड़ न सके।

आईस फैक्ट्री में अमोनिया गैस का रिसाव, दो बच्चों समेत 5 लोग बेहोश

बड़कल ले जाकर चोरों ने फॉर्च्यूनर की नंबर प्लेट बदली फिर ये अलीगढ़, लखीमपुर खीरी, बरेली, सीतापुर, लखनऊ होते हुए बनारस पहुंचे। आरोपी कार को नागालैंड भेजने की फिराक में थे और इसे डिमांड के बाद चुराया गया था। जेपी नड्डा की पत्नी की कार का नंबर हिमाचल का है।

Exit mobile version