नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) का रविवार को ट्विटर (Twitter) अकाउंट हैक (Hacked) हो गया। हैकर ने अकाउंट हैक करने बाद सॉरी भी लिखा। इस जानकारी के आने के बाद उनके ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया गया- ”सॉरी मेरा अकाउंट हैक हो गया। यहां रूस को दान करने के लिए क्योंकि उन्हें मदद की ज़रूरत है।”
नड्डा का ट्विटर अकाउंट हैक करने के बाद रूस और यूक्रेन की मदद के लिए क्रिप्टोकरंसी में दान की अपील भी की गई। इससे पहले एक अन्य ट्वीट में लिखा गया रूस के लोगों के साथ खड़े हों। अब क्रिप्टोकरंसी बिटकॉइन और एथरम से मदद स्वीकार होगी। इस अकाउंट से यूक्रेन की मदद को लेकर भी ट्वीट किया गया।
हालांकि अब उनका ट्विटर अकाउंट बहाल (restore) हो गया है। जेपी नड्डा की ओर से कहा गया है कि हम सही कारण का पता लगाने के लिए ट्विटर से बात कर रहे हैं। इससे पहले जेपी नड्डा की ओर से यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर ट्वीट किया गया था।
सुबह किए गए ट्वीट में जेपी नड्डा ने लिखा- ”आज उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पाँचवें चरण की सभी 61 सीटों के मतदाताओं से मेरी अपील है कि वे अपना मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें तथा राज्य में एक सशक्त सरकार बनाने में अपनी भागीदारी निभाएं। पहली बार वोट कर रहे मतदाताओं से आग्रह है कि वे लोकतंत्र को मज़बूत करने के लिए आगे आयें।”
राज्यपाल कलराज मिश्र का ट्विटर अकाउंट हैक, अरबी भाषा में लिखी ये बात
बता दें कि पांचवें चरण के मतदान में जिन बड़े चेहरों की किस्मत दांव पर है, उनमें यूपी सरकार के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, योगी सरकार में मंत्री मोती सिंह, नंद गोपाल गुप्ता नंदी, सिद्धार्थ नाथ सिंह, रमापति शास्त्री, चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय की किस्मत दांव पर है। कांग्रेस की आराधना मिश्रा मोना और जनसत्ता दल के अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के साथ ही अपना दल (कमेरावादी) की अध्यक्ष कृष्णा पटेल की किस्मत का फैसला भी इसी चरण में होना है।