Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

वक्फ बिल के लिए JPC का गठन, ओवैसी व इमरान मसूद सहित इन सांसदों को मिली जगह

Asaduddin Owaisi

Asaduddin Owaisi

नई दिल्ली। संसदीय कार्य और अल्पसंख्य मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने गुरुवार को लोकसभा में वक्फ बिल 2024 (Waqf Bill)  पेश किया था। उसके बाद लोकसभा में इसको भारी विरोध का सामना करना पड़ा था।

कांग्रेस और सपा ने कहा था कि यह बिल सरकार अपने समर्थकों को खुश करने के लिए लेकर आई है। यह मुस्लिम विरोधी है। विपक्ष की आपत्ति और भारी विरोध के बीच ये बिल (Waqf Bill) लोकसभा में बिना किसी चर्चा के संयुक्त संसदीय कमेटी (जेपीसी) को भेज दिया गया था।

स्पीकर ओम बिरला ने कहा था कि जल्द ही इसे लेकर जेपीसी बनाएंगे। अब इसे लेकर जेपीसी के 21 सदस्यों के नाम सामने आ गए हैं। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने लोकसभा में जेपीसी के 21 सदस्यों के नाम बताए। किरेन रिजिजू ने कहा कि 31 सदस्यों वाली इस जेपीसी में 21 सदस्य लोकसभा और 10 सदस्य राज्यसभा से होंगे।

‘आप होंगी सेलिब्रिटी लेकिन…’, जया बच्चन पर भड़के सभापति

किरेन रिजिजू ने कहा कि जेपीसी वक्फ बिल पर अगले सत्र के पहले हफ्ते के अंतिम दिन अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। उन्होंने जेपीसी में लोकसभा के जिन 21 सदस्यों को शामिल करने का प्रस्ताव है, वह नाम भी बताए। नाम सामने आने के बाद कांग्रेस सांसद के सुरेश ने एनके प्रेमचंद्रन को भी जेपीसी में शामिल करने की मांग की।

वक्फ बिल (Waqf Bill)  पर लोकसभा से जेपीसी में होंगे ये सदस्य

1- जगदंबिका पाल
2- निशिकांत दुबे
3- तेजस्वी सूर्या
4- अपराजिता सारंगी
5- संजय जायसवाल
6- दिलीप सैकिया
7- अभिजीत गंगोपाध्याय
8- श्रीमती डीके अरोड़ा
9- गौरव गोगोई
10- इमरान मसूद
11- मोहम्मद जावेद
12- मौलाना मोहिबुल्ला
13- कल्याण बनर्जी
14- ए राजा
15- एलएस देवरायुलु
16- दिनेश्वर कामायत
17- अरविंत सावंत
18- सुरेश गोपीनाथ
19- नरेश गणपत मास्के
20- अरुण भारती
21- असदुद्दीन ओवैसी

Exit mobile version