Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

JSLPS में 424 पदों पर निकली भारती, आवेदन शुरू

ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत जेएसएलपीएस में करीब 1900 रिक्त पदों पर संविदा आधार पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। फिलहाल 424 पदों के लिए 24 अक्तूबर तक आवेदन मांगा गया है।

इसके तहत कंसलटेंट, ऑपरेटिंग ऑफिसर, प्रोग्राम मैनेजर, जिला प्रबंधक, कोऑर्डिनेटर, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर, प्रोग्राम ऑफिसर, कम्युनिकेशन ऑफिसर जैसे पदों पर भर्ती होगी। भर्ती प्रक्रिया दिसंबर तक पूरी कर ली जाएगी।

जेएसएलपीएस की सीईओ नैंसी सहाय ने बताया कि 424 पदों पर 24 अक्तूबर तक आवेदन मांगे गए हैं। इन पदों पर भर्ती की प्रक्रिया दिसंबर तक पूरी कर ली जाएगी। उन्होंने कहा कि कुल 1900 रिक्त पदों पर भर्ती के लिये तैयारी कर ली गई है। आने वाले दिनों में शेष पदों पर भी चरणबद्ध तरीके से भर्ती के लिये विज्ञापन प्रकाशित करते हुए आवेदन आमंत्रित किए जाएगे।

IGNOU ने UG-PG जुलाई एडमिशन की बढ़ी डेट, इस वेबसाइट पर करें आवेदन

उल्लेखनीय है कि इस समय जेएसएलपीएस में संविदा आधारित राज्य स्तर पर 155 पद स्वीकृत हैं जबकि कार्यरत बल 114 है। वहीं जिला स्तर पर 421 स्वीकृत पद के सापेक्ष 269 पदाधिकारी कार्यरत हैं।

दूसरी ओर प्रखंड स्तर पर 3985 स्वीकृत पद हैं और कार्यरत बल 2260 है। इस प्रकार कुल 4561 पद स्वीकृत हैं और रिक्त पदों की संख्या 1918 करीब 42 प्रतिशत है।

Exit mobile version