Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

रिटायर जज के पास मिली अकूत खजाना, रियल एस्टेट, ट्रस्ट में खपाई काली कमाई

Lucknow High court

Lucknow High court

लखनऊ। हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश एसएन शुक्ला (Judge SN Shukla ) के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले की जांच कर रही सीबीआई को दो ट्रस्ट, एक संस्था और रियल एस्टेट कंपनियों के जरिए काले धन को सफेद करने के सुराग मिले है। अमेठी की शिव शक्ति धाम ट्रस्ट, फैजाबाद की अद्भुत इंडिया अकादमिक फाउंडेशन ट्रस्ट और एंजेल ग्रुप ऑफ एजूकेशन ट्रेनिंग समाज सेवी संस्थान के साथ एसएन शुक्ला के संबंधों की पड़ताल की जा रही है। जांच में पता चला कि उन्होंने लखनऊ की दो रियल एस्टेट कंपनियों के जरिए कई बेनामी संपत्तियां भी खरीदी थी।

सीबीआई जांच में सामने आया है कि अमेठी की शिव शक्ति धाम ट्रस्ट से लाखों रुपये शुचिता तिवारी को भेजे गए। इसी तरह फैजाबाद की अद्भुत इंडिया अकादमिक फाउंडेशन ट्रस्ट ने शुचिता तिवारी को वर्ष 2015 से 2017 के दौरान 2.84 लाख रुपये दिए।

फैजाबाद के एंजेल ग्रुप ऑफ एजूकेशन ट्रेनिंग समाज सेवी संस्थान ने भी वर्ष 2015 से 2020 केदौरान शुचिता तिवारी को 8,62,362 रुपये दिए। सीबीआई को शक है कि ये रकम एसएन शुक्ला की अवैध रूप से अर्जित कमाई थी, जिसे ट्रस्ट और संस्था के जरिए सफेद किया गया। बाद में इसे शुचिता तिवारी को दिया गया।

जांच में सामने आया है कि एसएन शुक्ला (Judge SN Shukla ) ने अपनी पहली पत्नी के भाई साईदीन तिवारी के नाम से 2012 में 3.67 लाख रुपये की जमीन खरीदी जिसे दो साल बाद शाइन सिटी को 30 लाख में बेच दी। इसी तरह वर्ष 2013 में उन्होंने साईदीन तिवारी के नाम से 3.15 लाख की एक और जमीन खरीदी जिसे चार साल बाद शाइन सिटी को ही 70 लाख में बेच दिया। जांच में प्रमाण मिले कि एसएन शुक्ला ने वर्ष 2019 में शाइन सिटी के हिमांशु कुमार को भुगतान के लिए कई बार फोन किया।

तलवारों और बंदूकों के साथ थाने पर कब्जा, खालिस्तानी अमृतपाल सिंह के समर्थकों ने किया बवाल

हिमांशु कुमार ने शिव शक्ति धाम ट्रस्ट को 80 लाख रुपये का भुगतान एसएन शुक्ला के नाम पर किया। इसी तरह एसएन शुक्ला ने लखनऊ के अर्थ इंफ्रा लैंड डेवलपर्स प्रा. लि. के अमरेंद्र सिंह के जरिए फरवरी 2018 में भूखंड खरीदा। इसके लिए आठ लाख रुपये का भुगतान किया गया। जांच में शिव शक्ति धाम ट्रस्ट के खाते से साईदीन तिवारी के पुत्र के खाते में रकम भेजने के प्रमाण भी मिले।

Exit mobile version