Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

रिया की जमानत पर फैसला कल, एक्ट्रेस का दावा : मैंने कोई अपराध नहीं किया, मुझे फंसाया जा रहा

Rhea Chakraborty

Rhea Chakraborty

मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले से जुड़े ड्रग्स केस में रिया चक्रवर्ती जेल में बंद हैं। उन्होंने सेशन कोर्ट में जमानत की याचिका दाखिल की है। अब उनकी जमानत अर्जी पर कल फैसला होगा। रिया चक्रवर्ती को मंगलवार को तीन दिनों की पूछताछ के बाद एनसीबी ने गिरफ्तार किया था। इससे पहले एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक चक्रवर्ती और अन्य को भी गिरफ्तार किया था।

हमें लोकल प्रोडक्ट्स के लिए और ज्यादा वोकल होना है-मोदी, पीएम ने नीतीश कुमार की सराहना की

आज सुनवाई के दौरान एनसीबी के वकील ने दलील देते हुए कहा है कि रिया को फिलहाल जमानत देना उचित नहीं क्योंकि अभी भी इस मामले की जांच जारी है। रिया से जो पूछताछ की गई है उसी के आधार पर एनसीबी अपनी जांच को आगे बढ़ा रही है। रिया एक बड़े ड्रग नेटवर्क का हिस्सा रही हैं और यह बात पूछता के सामने आ चुकी है।

कंगना रनौत के सपोर्ट में बोलीं श्वेता- एक महिला की इज्जत मिट्टी में मिलाना भी तो गलत है

अपनी जमानत याचिका में रिया चक्रवर्ती ने आरोप लगाया है कि एनसीबी द्वारा पूछताछ के दौरान उन्हें ‘‘दोष स्वीकारोक्ति वाले बयान’’ देने को मजबूर किया गया। सत्र अदालत (सेशन कोर्ट) में दायर याचिका में रिया ने यह दावा भी किया कि उन्होंने कोई अपराध नहीं किया है और उन्हें इस मामले में फंसाया जा रहा है।

कंगना के लिए बोले चिराग- बिहारी लड़के की लड़ाई लड़ रही देश की बेटी के खिलाफ कई लोग

रिया की ओर से वकील सतीश मानशिंदे ने जो जमानत याचिका दी है, उसमें कहा गया है, ‘‘ हिरासत के दौरान याचिकाकर्ता को दोष स्वीकारोक्ति वाले बयान देने पर मजबूर किया गया। अभिनेत्री ऐसे सभी कबूलनामे औपचारिक तौर पर वापस लेती हैं।’’

शिवसेना नेता संजय राउत: मेरे लिए विवाद खत्म, बीएमसी की कार्रवाई से लेनादेना नहीं

याचिका में रिया ने यह भी कहा कि उनकी गिरफ्तारी ‘‘गैरजरूरी है तथा बिना किसी कारण के की गई है’’। इसमें कहा गया, ‘‘अभिनेत्री की आजादी पर मनमाने ढंग से रोक लगाई गई।’’ याचिका में यह भी कहा गया कि रिया से पूछताछ के दौरान वहां कोई महिला अधिकारी मौजूद नहीं थी। रिया फिलहाल न्यायिक हिरासत में है।

Exit mobile version