Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मनीष सिसोदिया की नहीं कम हो रही मुश्किलें, अदालत ने फिर बढ़ा दी न्यायिक हिरासत

Manish Sisodia

Manish Sisodia

नई दिल्ली। दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े शराब घोटाले में आरोपी आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ( Manish Sisodia) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। शुक्रवार को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने उनकी न्यायिक हिरासत को फिर से बढ़ा दिया है।

आप नेता ( Manish Sisodia) की हिरासत पूरी होने के बाद शुक्रवार को उन्होंने दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट में उनकी हिरासत 19 जनवरी तक बढ़ा दिया। इस दौरान कोर्ट ने आरोपी के अधिवक्ता को भी फटकार लगाई है और कहा कि आप लोग जानबूझकर सुनवाई में देरी करना चाहते हैं।

साथ ही अदालत ने सिसोदिया समेत अन्य आरोपियों की ओर से चार्जशीट के डॉक्यूमेंट्स की जांच के मिलने के लिए सीबीआई ऑफिस जाकर किए जाने के लिए कोर्ट से 15 जनवरी तक का समय दिया है।

तालिबान को हुआ अपनी गलती का एहसास, लड़कियों की शिक्षा को लेकर कही ये बात

अदालत ने कहा कि आरोपी के वकील सुबह 10 बजे से शाम सात बजे तक सीबीआई के दफ्तर में जाकर डॉक्यूमेंट्स की जांच कर सकते हैं। कोर्ट सीबीआई के जांच अधिकारी को यह भी आदेश दिया कि आरोपियों को चार्जशीट की कॉपी डीवीडी फॉर्मेट में भी दी जाए। वहीं, सीबीआई ने अदालत में अपना पक्ष रखते हुए कहा कि चार्जशीट से संबंधित सभी डॉक्यूमेंट्स सभी आरोपियों को दे दिए गए हैं। अब इस मामले की सुनवाई 19 जनवरी को होगी।

फरवरी में सिसोदिया ( Manish Sisodia) को किया गया था अरेस्ट

आपको बता दें कि आप नेता मनीष सिसोदिया ( Manish Sisodia) को जांच एजेंसी केंद्रीय केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने इसी साल फरवरी में घंटो लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था। इसके कुछ दिनों बाद ईडी ने उन्हें शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तिहाड़ से गिरफ्तार किया था। जांच एजेंसी ने सिसोदिया पर कई बार जांच में सहयोग न करने का आरोप लगाया था।

Exit mobile version