नई दिल्ली। दिल्ली सरकार में मंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) की मंगलवार को मनी लांड्रिंग मामले में न्यायिक हिरासत बढ़ा दी गई है। वहीं, उनकी पत्नी पूनम जैन को दिल्ली की राउज एवेन्यू की स्पेशल जज गीतांजलि गोयल की कोर्ट से राहत मिली है।
कोर्ट ने पूनम जैन को मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में एक लाख रुपए के मुचलके पर नियमित जमानत दी है। वहीं, सत्येंद्र जैन की जमानत अर्जी पर 27 अगस्त को होगी सुनवाई। कोर्ट ने मनी लांड्रिंग मामले में आरोपी अजीत, सुनील को भी नियमित जमानत दी है। वहीं, वैभव और अंकुश जैन की जमानत अर्जी पर भी 27 को ही सुनवाई होगी।
महिला व बाल अपराधों के मामलों में हो प्रभावी पैरवी, एक भी अपराधी न छूटे: योगी
आपको बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जैन ( Satyendra jain) ने नई जमानत याचिका दाखिल की थी। जिसकी आज सुनवाई हुई।
सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) को पेशी के लिए दिल्ली की राउज एवेन्यू की स्पेशल जज गीतांजलि गोयल की कोर्ट में पेश किया गया। जिसमें जैन की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी गई और पत्नी पूनम को नियमित जमानत मिली है।