Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

5जी नेटवर्क पर रोक के लिए दिल्ली हाईकोर्ट पहुंची जूही चावला

Juhi Chawla arrives at Delhi High Court to stop 5G network

Juhi Chawla arrives at Delhi High Court to stop 5G network

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री जूही चावला फिल्मी दुनिया से तो दूर रहती हैं लेकिन अपने फैंस के लिए वे सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं। इतना ही नहीं वे पर्यावरण को लेकर लोगों को काफी जागरूक करती रहती हैं। इसलिए इस बीच उन्होंने 5जी वायरलेस नेटवर्क लागू करने के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट पहुंच गई हैं। बता दे उन्होंने इस याचिका में दिल्ली के नागरिकों के लिए स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों को उठाया है। बता दें कि अभिनेत्री जूही चावला एक लम्बे समय से मोबाइल टावरों से निकलने वाले हानिकारक रेडिएशन के खिलाफ लोगों में जागरुकता फैलाने की कोशिश करती रहीं हैं।

इसलिए इस बीच उन्होंने अब भारत में 5G टेक्नोलॉजी को लागू करने के खिलाफ एक याचिका दिल्ली हाई कोर्ट में दायर की है जिसकी पहली सुनवाई आज यानि सोमवार को हो चुकी है। अब इस मामले की अगली सुनवाई 2 जून को होगी। बता दे जूही चावला की ओर से दाखिल इस याचिका में मांग की है कि 5G टेक्नोलॉजी को लागू किये जाने से पहले इससे जुड़े तमाम तरह के अध्ययनों पर बारीकी से गौर किया जाए। फिर उसके बाद ही इस टेक्नोलॉजी को भारत में लागू करने के बारे में विचार किया जाए।

ममता बनर्जी ने अलापन बंदोपाध्याय को बनाया अपना मुख्य सलाहकार

जूही चावला ने कहा कि हम उन्नत किस्म के तकनीक को लागू किये जाने के खिलाफ नहीं हैं। इसके उलट हम टेक्नोलॉजी की दुनिया से निकलने वाले नवीनतम प्रोडक्ट्स को भरपूर लुत्फ उठाते हैं, जिनमें वायरलेस कम्युनिकेशन का भी समावेश है। हालांकि इस तरह के डिवाइजों को इस्तेमाल करने को लेकर हम हमेशा ही असमंजस की स्थिति में रहते हैं, क्योंकि वायरफ्री गैजेट्स और नेटवर्क सेल टावर्स से संबंधित हमारी खुद की रीसर्च और अध्ययन से ये पुख्ता तौर पर पता चलता है कि इस तरह की रेडिएशन लोगों के स्वास्थ्य और उनकी सुरक्षा के लिए बेहद हानिकारक है।

 

Exit mobile version