नई दिल्ली| बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला इन दिनों परेशान हैं। दरअसल, उनका डायमंड झुमका मुंबई एयरपोर्ट पर गिर गया है। इयररिंग गुम होने से परेशान जूही चावला ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लोगों से मदद मांगी है। एक्ट्रेस का कहना है कि वह झुमका ढूंढने वाले को इनाम देंगी।
जूही ने झुमके के तस्वीर शेयर करते हुए ट्वीट में लिखा- ‘सुबह मैं मुंबई एयरपोर्ट के गेट नंबर 8 पर जा रही थी। एमिरेट्स काउंटर पर मैंने चेक किया, सिक्योरिटी चेक हुआ। इस बीच कहीं मेरा हीरे का झुमका गिर गया। अदक कोई मेरी मदद करेगा तो मैं खुश हो जाऊंगी।’
SGPGI में लिवर व हार्ट ट्रांसप्लाण्ट जैसी सुविधाएं शीघ्र प्रारम्भ की जाएं : योगी
जूही ने आगे लिखा- ‘अगर किसी को मेरा झुमका मिलता है तो वह इसकी जानकारी पुलिस को दें। ये मेरा मैचिंग पीस है, जिसे मैं 15 साल से पहन रही हूं। प्लीज ढूंढने में मेरी मदद करें।’ इतना ही नहीं जूही ने आगे लिखा कि इयररिंग्स खोजने वाले को इनाम भी दिया जाएगा। जूही का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग जूही की इस पोस्ट पर अपना रिएक्शन भी दे रहे हैं।