Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जुमलेबाज की जोड़ी ने बिहार के लोगों का जीवन नर्क बना दिया : सुरजेवाला

Randeep Surjewala

Randeep Surjewala

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने आज कहा कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन(राजग) सरकार के पंद्रह वर्ष के कार्यकाल ने प्रदेश को कूड़े के ढेर पर बिठा दिया है।

श्री सुरजेवाला ने राजधानी पटना के मीठापुर गोलंबर के निकट कूड़े के ढेर पर खड़े होकर संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि जनता दल यूनाइटेड (जदयू) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार ने पिछले 15 वर्ष में बिहार को कूड़े के ढेर पर ला खड़ा किया है। स्थिति ऐसी है कि हवा प्रदूषित हो गई है और पानी पीने लायक भी नहीं रहा।

तानों से परेशान कोरोना वॉरियर्स ने जहर खाकर की आत्महत्या, नोट में लिखा…

उन्होंने कहा कि पटना समेत 11 शहरों के पानी में कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी पैदा करने वाली यूरेनियम की मात्रा है।

कांग्रेस महासचिव ने कहा कि जदयू और भाजपा की सरकार लोगों के जान से खेल रही है। इसके बावजूद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी नायक का मुखौटा लगाकर घूम रहे हैं। उन्होंने बगैर किसी नेता का नाम लिए हुए कहा कि जुमलेबाज और धोखेबाज की जोड़ी ने बिहार के लोगों का जीवन नर्क बना दिया है। उन्होंने इस वर्ष की स्वच्छता सर्वे रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि 10 लाख की आबादी वाले देश के 45 शहरों में पटना सबसे गंदा शहर है।

 

Exit mobile version