Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

IIT पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका, इस कंपनी में निकली बंपर नौकरी

Junior Technician

Junior Technician

इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ECIL) ने अनुबंध (ग्रेड- II) पर जूनियर तकनीशियन (Junior Technician) पदों पर भर्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। इच्छुक अभ्यर्थी इन पदों के लिए 16 जनवरी 2024 तक ही आवेदन कर सकते हैं। एप्लीकेशन प्रोसेस 1 जनवरी 2024 से ही शुरू है। आवेदन फाॅर्म आधिकारिक वेबसाइट ecil.co.in के माध्यम से ऑनलाइन मोड में जमा करना होगा।

जूनियर तकनीशियन (Junior Technician) के 1100 पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इनमे इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, फिटर और इलेक्ट्रीशियन तकनीशियन के पद शामिल हैं। कैंडिडेट जारी नोटिफिकेशन के अनुसार अप्लाई कर सकते हैं।

योग्यता व उम्र सीमा

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास संबंधित ट्रेड में ITI की डिग्री होनी चाहिए। वहीं आवेदक की अधिकतम उम्र 30 वर्ष होनी चाहिए। ओबीसी को 3 वर्ष और एससी एसटी वर्ग को अधिकतम उम्र सीमा में 5 वर्ष की छूट दी गई है।

इन स्टेप्स में करें आवेदन

>> ECIL आधिकारिक वेबसाइट ecil.co.in पर जाएं।
>> होम पेज पर कैरियर टैब पर क्लिक करें।
>> यहां JTC (ग्रेड- II) अप्लाई के लिंक पर क्लिक करें।
>> पंजीकरण करें और आवेदन शुरू करें।

दिल्ली नर्सरी एडमिशन की पहली लिस्ट जारी, 22 जनवरी तक है ये मौका

आवेदन करते समय कैंडिडेट को 10वीं का प्रमाण पत्र, आईटीआई प्रमाण पत्र, आधार कार्ड और पासपोर्ट साइज के फोटो की स्कैन काॅपी अपलोड करनी होगी। अधिक संंबंधित जानकारी के लिए जारी आधिकारिक अधिसूचना को चेक कर सकते हैं। कैंडिडेट इस बात का ध्यान रखें कि आवेदन करने समय वैलिड मोबाइल नंबर और मेल आईडी दी दर्ज करें।

चयन

आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को शार्टलिस्ट किया जाएगा। शाॅर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों का चयन मेरिट के जरिए किया जाएगा। मेरिट शैक्षणिक योग्यता और अनुभव के आधार पर तैयारी की जाएगी। मेरिट लिस्ट कैसे तैयार की जाएगी इसका पैटर्न जारपी किया गया है, जिसे अभ्यर्थी चेक कर सकते हैं।

Exit mobile version