राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने एक्टिंग चीफ जस्टिस संजय यादव को इलाहाबाद हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस किया नियुक्त किया है। यह नियुक्ति शपथ ग्रहण व कार्यभार संभालने की तिथि से प्रभावी होगी। अपर सचिव विधि एवं न्याय राजिन्दर कश्यप ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है।
केंद्र सरकार ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के वरिष्ठतम जज जस्टिस संजय यादव को 14 अप्रैल को कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया था। जस्टिस यादव ने मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के वकील के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी।
CM योगी ने 50 लाख युवाओं को दिया कोरोना का सुरक्षा कवर
वर्ष 2007 में उन्हें मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में न्यायाधीश नियुक्त किया गया। इसके बाद वे मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश भी रहे। गत जनवरी में उनका तबादला इलाहाबाद हाईकोर्ट में किया गया था।