Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जस्टिन बीबर इस गंभीर बीमारी के हुए शिकार, चेहरा हुआ पैरलाइज्ड

justin bieber

justin bieber

मुंबई। हॉलीवुड के फेमस सिंगर जस्टिन बीबर (Justin Bieber) छुट्टी पर चले गए हैं। लगातार कॉन्सर्ट कर रहे जस्टिन अब अपने शरीर को कुछ समय के लिए आराम दे रहे हैं। इसका कारण उनका एक रेयर बीमारी से पीड़ित होना है। जस्टिन बीबर ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर बताया है कि उन्हें रामसे हंट सिंड्रोम नाम (Ramsay Hunt syndrome) की बीमारी हो गई है। इसकी वजह से उनके आधे चेहरे पर पैरालिसिस (Justin Bieber Partial Face Paralysis) हो गया है।

जस्टिन (Justin Bieber) को चेहरे पर हुआ पैरालिसिस

इंस्टाग्राम पर जस्टिन बीबर (Justin Bieber) ने अपना एक वीडियो शेयर कर फैंस को बताया है कि वह अपने कॉन्सर्ट के शो को क्यों कैंसिल कर रहे हैं। वीडियो में जस्टिन कहते हैं, ‘यह बीमारी मुझे एक वायरस की वजह से हुई है, जो मेरे काम और मेरे चेहरे की नसों पर अटैक कर रहा है। इसकी वजह से मेरे चेहरे के एक तरफ पूरी तरह पैरालिसिस हो गया है। आप यह देख सकते हैं कि मेरी एक आंख झपक नहीं रही है। इस तरफ से मैं स्माइल भी नहीं कर सकता हूं और इस तरफ की मेरी नाक भी नहीं हिल रही है।’

जस्टिन बीबर (Justin Bieber) के कुछ फैंस उनके आने वाले शो के कैंसिल होने से काफी नाराज थे। उन्हें जस्टिन ने मैसेज देते हुए कहा है कि वह इस समय शारीरिक रूप से स्टेज पर परफॉर्म नहीं कर सकते हैं। डॉक्टर्स ने उन्हें आराम करने के लिए कहा है। उन्होंने वीडियो में इस बारे में  कहा, ‘यह चीज बेहद गंभीर है, जैसा कि आप देख सकते है। मैं चाहता हूं कि काश ऐसा ना होता लेकिन मेरा शरीर मुझे कहा गया है कि मुझे थोड़ा थम जाना चाहिए। मैं उम्मीद कर रहा हूं कि आप लोग समझेंगे और मैं यह समय आराम करने और रिलैक्स करने में लगाने वाला हूं, ताकि मैं 100 प्रतिशत ठीक होकर वापस आऊं और वो करूं, जो करने के लिए मैं पैदा हुआ हूं।’

फैंस कर रहे जस्टिन (Justin Bieber) के लिए दुआ

जस्टिन ने अपने फैंस को सपोर्ट के लिए शुक्रिया कहा। साथ ही उन्होंने वादा किया कि वह जल्द ठीक होकर वापस आ जाएंगे। जस्टिन ने कहा कि वह डॉक्टर की बताई फेसिअल एक्सरसाइज कर रहे हैं ताकि उनका चेहरा एक बार फिर नॉर्मल हो सके। उन्होंने कहा कि वह नहीं जानते कि इसमें कितना समय लगेगा लेकिन उन्हें भगवान पर भरोसा है। जस्टिन बीबर के फैंस और हॉलीवुड के फेमस सेलेब्स वीडियो पर रिएक्शन देकर उनके जल्द ठीक होने की दुआ का रहे हैं।

Exit mobile version