नई दिल्ली| ऑस्ट्रेलिया टीम के हेड कोच जस्टिन लैंगर ने भारतीय गेंदबाजों को लेकर बड़ा बयान दिया है। लैंगर ने कहा कि उनके बल्लेबाजों ने टीम इंडिया के गेंदबाजों को काफी खेला है, जिसका फायदा इस सीरीज में जरूर मिलेगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 27 नवंबर से वनडे सीरीज का आगाज होगा, वनडे के अलावा भारतीय टीम को इस दौरे पर तीन टी20 और चार टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेलनी है।
नए साल से लैंडलाइन से मोबाइल फोन पर कॉल करने से पहले शून्य लगाना अनिवार्य
ऑस्ट्रेलिया के हेड कोच ने आधिकारिक प्रसारणकर्ता सोनी नेटवर्क की ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘हमें पता है कि जसप्रीत बुमराह विश्व स्तरीय गेंदबाज है और मोहम्मद शमी पारी का आगाज करने के लिए शानदार साथी है। हम इसका काफी सम्मान करते हैं, लेकिन आईपीएल के जरिए और पिछले कुछ सालों में हमारे खिलाड़ियों ने उन्हें काफी खेला है।
हमने कुछ साल में भारत के खिलाफ 14 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं और दोनों टीमों ने सात-सात मुकाबले जीते हैं। हमारे खिलाड़ी एक-दूसरे के खिलाफ काफी खेले हैं और इस मुकाबले के संदर्भ में मुझे यह पसंद है, आप देखते हैं कि कौन सी टीम प्रगति कर रही है, कौन सा खिलाड़ी प्रगति कर रहा है। अब हम एक-दूसरे के खिलाफ खेल चुके हैं।’