Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कमलनाथ के बयान पर भड़के ज्योतिरादित्य, बोले- हां मैं कुत्ता हूं

ज्योतिरादित्य सिंधिया Jyotiraditya Scindia

ज्योतिरादित्य सिंधिया

अशोकनगर। मध्यप्रदेश उपचुनाव के दिन ज्यों-ज्यों तारीख नजदीक आ रही है। त्यों-त्यों बयानों का स्तर लगातार गिरता जा रहा है। चुनाव आयोग की कार्रवाई के बीच यह बदजुबानी जारी है। इसी क्रम में शनिवार को अशोकनगर में बीजेपी प्रत्याशी जजपाल सिंह जज्जी के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कमलनाथ पर जोरदार हमला बोला है।

शनिवार को बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सीनियर कांग्रेस नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर कुत्ता कहने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि कमलनाथ जी मुझे कुत्ता कहते हैं, हां मैं एक कुत्ता हूं, क्योंकि मैं लोगों का सेवक हूं और एक कुत्ता अपने मालिक की रक्षा करता है। उन्होंने कहा कि अगर कोई भ्रष्ट और गैर-इरादतन नीतियां लाता है तो यह कुत्ता उस व्यक्ति पर हमला भी करेगा।

 

Exit mobile version