भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार को कमलनाथ सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि तत्कालीन कांग्रेस सरकार में प्रदेश के विकास के लिए नहीं, बल्कि भ्रष्ट्राचार की लंबी लकीर खींच दी गयी थी।
श्री सिंधिया ने शिवपुरी जिले के करैरा, पोहरी, मुरैना जिले के जौरा, सुमावली, मुरैना एवं ग्वालियर में आयोजित सभाओं को संबोधित करते हुए यह आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2018 के चुनाव में वे और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आमने-सामने थे, लेकिन दोनों का उद्देश्य विकास, प्रगति और जनसेवा ही था। जब कांग्रेस की सरकार बनी, तो हमने सोचा था कि ये एक प्रगतिशील, विकासशील सरकार होगी। विकास की जो लकीर श्री चौहान ने इतने सालों में खींची थी, उससे भी लंबी लकीर खींचेगी।
नींबू और काले नमक की इस देसी ड्रिंक से मोटापा हो जाएगा छू मंतर
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनाने में ग्वालियर-चंबल क्षेत्र की बड़ी भूमिका रही। जनता ने 26 सीटें दीं। हमारी सोच थी कि मुख्यमंत्री कोई भी बने, लेकिन इस क्षेत्र का, प्रदेश का विकास होना चाहिए। मगर कांग्रेस सरकार ने भ्रष्टाचार की लंबी लकीर खींच दी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कहा था किसानों का दो लाख रुपये तक का कर्ज माफ करेंगे। मुझसे भी कहलवाया, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
श्री सिंधिया ने कहा कि श्री चौहान ने मुख्यमंत्री बनते ही वो लॉक तोड़ दिया, जो कांग्रेस सरकार ने प्रदेश के विकास पर लगाया था। उन्होंने आते ही किसानों के खातों में फसल बीमा के पैसे डाले। केंद्र सरकार किसान सम्मान निधि के 6000 रुपये देती है। हमने श्री चौहान से अनुरोध किया, उन्होंने प्रदेश सरकार की तरफ से इसमें 4 हजार की राशि और जोड़ दी।
नवरात्री स्पेशल: ऐसे बनाएं सूखे काले चने, माँ दुर्गा होंगी प्रसन्न
राज्यसभा सांसद श्री सिंधिया ने कहा कि भाजपा की सरकार ने आते ही विकास के काम शुरू कर दिये हैं, फिर भी अगर आप लोगों की कोई और मांग है, तो वो भी पूरी होगी। आप आने वाली 03 नवंबर को कमल खिलाइये, आपके विकास की चिंता हम करेंगे। श्री सिंधिया ने कहा कि आपके हाथों में दो झंडे हैं। एक झंडा भाजपा का और एक सिंधिया परिवार का। आपको इन दोनों झंडों का मान-सम्मान रखना है।