नई दिल्ली। यूपी के कासगंज में गणतंत्र दिवस पर उपजे तनाव के बाद हुई हिंसा का मुद्दा शुक्रवार संसद में भी उठा । राज्यसभा में समाजवादी पार्टी समेत विपक्षी दलों ने कासगंज की घटना को लेकर यूपी सरकार पर सांप्रयदायिकता फैलान का आरोप लगाया है। इस कारण सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित करनी पड़ी।
Muslim logon ke gharo me ghus kar maar pit ki. Jhute ilzaam laga kar logon ko giraftar kiya jaa raha hai, unki property ko nasht kiya jaa raha hai, aag lagayi jaa rahi hai. Police koi karyavahi kar nahi rahi hai: Ram Gopal Yadav, SP #KasganjClashes pic.twitter.com/ltyOT4FPcM
— ANI UP (@ANINewsUP) February 2, 2018
कासंगज हिंसा पर रामगोपाल यादव का विवादित बयान
- इस बीच सदन के बाहर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव ने विवादित बयान दिया है।
- उन्होंने दावा किया कि कासगंज में हिंदू ने ही हिंदू को मारा है।
- रामगोपाल यादव ने कहा कि उलटे मुस्लिम के ऊपर आरोप लगा दिया।
- उन्होंने कहा कि मुस्लिम लोगों के घरों में घुस कर मार पीट की।
- झूठे इल्जाम लगा कर लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है।
- उनकी प्रॉपर्टी को नष्ट किया जा रहा है और आग लगाई जा रही है।
- पुलिस कोई कार्यवाही कर नहीं रही है।
- उन्होंने कहा कि जो लोग वास्तव में दोषी हैं।
- जिन्होंने गोली चलाई है सब तो विडियो आ गया है। सारा सबके सामने। मार कौन रहा है? मार रहा है।
- हिंदू ने मारा हिंदू को और मुसलमान के ऊपर लगा दिया गया कि मारा।
- तीन भाइयों के खिलाफ एफआईआर है कि वे आरोपी हैं।
14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया आरोपी सलीम
- कासगंज में तिरंगा यात्रा के दौरान हिंसा में मारे गए चंदन गुप्ता की हत्या के मामले में गिरफ्तार मुख्य आरोपी सलीम को गुरूवार को कोर्ट में पेश किया गया था ।
- जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है ।
- सलीम को हाई सिक्योरिटी जेल में रखा गया है।
- बतातें चलें कि इससे पहले बुधवार को एसटीएफ और पुलिस टीमों ने सलीम से पूछताछ की थी ।
- हत्या में इस्तेमाल पिस्टल को बरामद किया है ।
- पूछताछ के बाद फरार चल रहे सलीम के भाई वसीम और नसीम पर भी शिकंजा कसा गया है।
केंद्र को यूपी सरकार ने कासगंज में भड़की सांप्रदायिक हिंसा पर भेजी रिपोर्ट
- कासगंज में भड़की सांप्रदायिक हिंसा पर योगी सरकार ने केंद्र सरकार को रिपोर्ट भेज दी है।
- प्रदेश सरकार ने हिंसक झड़पों और उसमें मारे गए एक युवक के साथ-साथ हिंसा रोकने के लिए उठाए कदमों की भी जानकारी दी है।
- बतातें चलें कि गृह मंत्रालय ने कासगंज में सांप्रदायिक हिंसा को गंभीरता से लेते हुए राज्य सरकार से रिपोर्ट तलब की थी।
Loading...
loading...