Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

धमाकों से दहला काबुल, एयरपोर्ट के पास फिर हुआ रॉकेट से हमला

अफगानिस्तान के काबुल में सोमवार सुबह फिर रॉकेट दागे गए हैं। सुबह करीब 6.40 बजे यहां काबुल एयरपोर्ट के पास रॉकेट्स से हमला किया गया है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, एक वाहन से इन रॉकेट्स को निशाना बनाया गया था।

इन रॉकेट्स के कारण अलग-अलग जगहों पर धुएं का गुबार उठ रहे हैं, कई जगह आग भी लगी है और कई वाहनों को नुकसान पहुंचा है। ये किसने दागे हैं, इसकी अभी जानकारी नहीं है।

स्थानीय मीडिया के मुताबिक, काबुल एयरपोर्ट के पास यूनिवर्सिटी के किनारे से एक वाहन से रॉकेट दागे गए। कई रॉकेट्स को काबुल एयर फील्ड डिफेंस सिस्टम ने नाकाम कर दिया है।

आपको बता दें कि 31 अगस्त तक अमेरिकी सेना को काबुल छोड़ना है और उससे पहले काबुल एयरपोर्ट और आसपास के इलाके को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। पहले भी काबुल एयरपोर्ट पर आतंकी हमला किया गया था, जिसमें 13 अमेरिकी सैनिक समेत सैकड़ों लोगों की जान चली गई थी।

इसी के बाद अमेरिका द्वारा काबुल में एयरस्ट्राइक की गई थी, जिसमें ISIS-K के आतंकियों को निशाना बनाया गया था। रविवार को हुई एक स्ट्राइक में आम लोगों की भी जान गई थी। हालांकि, अमेरिका द्वारा पहले ही अलर्ट जारी किया गया था कि 31 अगस्त तक काबुल एयरपोर्ट पर कई हमले किए जा सकते हैं।

Exit mobile version