Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कगिसो रबाडा ने बायो-बबल की तुलना जेल से की

Kagiso Rabada

Kagiso Rabada

जोहानिसबर्ग| दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने सोमवार को जैविक रूप से सुरक्षित बायो-बबल की तुलना सभी सुविधाओं से युक्त जेल से की जिसमें वह संयुक्त अरब अमीरात में इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान रहे थे लेकिन साथ ही कहा कि वे कोविड-19 के माहौल में फिर भी भाग्यशाली हैं क्योंकि लाखों लोगों ने इस दौरान अपनी जीविका गंवा दी है। पच्चीस साल के तेज गेंदबाज ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए आईपीएल में सबसे ज्यादा 30 विकेट अपने नाम किए जो उपविजेता रही।

डेविड वॉर्नर : नेशनल टीम से रिटायर होने के बाद ही खेलेंगे बिग बैश लीग

अब वह एक और बायो-बबल में प्रवेश करने को तैयार हैं। टीम शुक्रवार से व्हाइट बॉल की सीरीज के लिए इंग्लैंड के दौरे पर है। रबाडा ने सीरीज से पूर्व वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि यह काफी मुश्किल हो सकता है। आप बातचीत नहीं कर सकते। आप अपनी ही आजादी में खो जाते हो। यह लगभग सुविधाओं से भरपूर जेल (लग्जरी से युक्त जेल) की तरह है।

Exit mobile version