Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ कगिसो रबाडा का ‘जादुई’ प्रदर्शन

delhi capital vs sunriers

सनराइजर्स हैदराबाद

नई दिल्ली| यूएई में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग के दूसरे क्वालीफायर में दिल्ली कैपिटल्स ने तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद को 17 रनों से हरा दिया। इस मैच में दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन की वजह से उनका यह फैसला सही साबित हुआ और टीम ने निर्धारित ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 189 रन बनाए। इसके जवाब में हैदराबाद की टीम ने शानदार तरीके से लक्ष्य का पीछा किया लेकिन रबाडा ने एक ही ओवर में उनके तीन विकेट लेकर मैच अपनी टीम की तरफ झुका दिया। इस दौरान उन्होंने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

दिल्ली कैपिटल्स से हार के साथ सनराइजर्स हैदराबाद का सफर खत्म

रबाडा ने इस मैच में अपने कोटे के चार ओवर में 29 रन देकर चार बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। इस दौरान उन्होंने अपने आखिरी ओवर में मोहम्मद समद, राशिद खान (11) और श्रीवत्स गोस्वामी (शून्य) को आउट किया। यह ओवर मैच का टर्निंग प्वॉइंट साबित हुआ जिससे मैच दिल्ली कैपिटल्स के पक्ष में गया।

इस मैच में रबाडा ने सबसे पहले हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर का विकेट लिया जो इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे थे। रबाडा के अब आईपीएल 2020 में टोटल 29 विकेट हो गए हैं और उन्होंने एक बार फिर जसप्रीत बुमराह को पछाड़कर पर्पल कैप भी हासिल कर ली है। इसके अलावा रबाडा अब आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं।

Exit mobile version