नई दिल्ली। रविवार को आम आदमी पार्टी और मंत्री पद से इस्तीफा देने वाले नेता कैलाश गहलोत (Kailash Gehlot) ने बीजेपी ज्वाइन कर ली है। बीजेपी नेता मनोहर लाल खट्टर और बैजयंत पांडा ने कैलाश गहलोत को बीजेपी ज्वाइन कराई है।
मैं किसी के दबाव में फैसला नहीं लेता: कैलाश गहलोत (Kailash Gehlot)
कैलाश गहलोत (Kailash Gehlot) ने कहा, ‘आप को छोड़ना आसान नहीं था। आप में अब हालात ठीक नहीं हैं। आप में आत्मविश्वास टूट गया था।’ उन्होंने कहा, ‘ED और CBI के दबाव वाली बात गलत है। मैं किसी के दबाव में फैसला नहीं लेता हूं। हर मामले में केंद्र से टकराव गलत है।’
रविवार को आम आदमी पार्टी को झटका देते हुए मंत्री कैलाश गहलोत ने अपने पद और पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। उनके इस्तीफे को सीएम आतिशी ने स्वीकार भी कर लिया था। इस मौके पर कैलाश ने आम आदमी पार्टी पर कई गंभीर आरोप लगाए थे।
आज बीजेपी का दामन थाम सकते है कैलाश गहलोत, 24 घंटे पहले दिया था AAP से इस्तीफा
कैलाश ने कहा था कि केंद्र से लड़ाई वक्त की बर्बादी है। आम आदमी पार्टी केवल राजनीतिक एजेंडे के लिए लड़ रही है। केजरीवाल ने खुद के लिए आलीशान घर बनवाया। आम आदमी पार्टी, आम आदमी के मुद्दे नहीं उठा रही है। हमने वादा किया था लेकिन यमुना साफ नहीं कर पाए। यमुना आज सबसे ज्यादा प्रदूषित है। ये दिल्ली की बुनियादी जरूरतें भी पूरी नहीं कर पा रहे हैं।