लाइफ़स्टाइल डेस्क। बॉलीवुड और साउथ सिनेमा की फेमस एक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने हाल में ही बिजनेसमैन गौतम किचलू के साथ शादी की है। शादी के बाद से वह रोजाना सोशल मीडिया में अपने लुक की बेहतरीन तस्वीरें शेयर करती हैं। एक बार फिर उन्होंने पति गौतम किचलू के साथ रोमांटिक तस्वीरें शेयर की। जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।
काजल अग्रवाल के लुक की बात करें तो उन्होंने तोरानी कलेक्शन से लाइट पिंक कलर खूबसूरत सूट पहने हुए नजर आईं। इस लुक के साथ एक्ट्रेस ने मिनिमल मेकअप के साथ छोटी सी मैचिंग बिंदी और ओपन हेयर के साथ अपने लुक को पूरा किया। इसके साथ ही काले मोतियों के साथ बना डायमंड का मंगलसूत्र उनकी खूबसूरती को और बढ़ा रहा था।
काजल ने इस लुक के साथ ज्वैलरी के नाम पर सिर्फ हैवी ईयररिंग्स पहनी। इस सिंपल लुक में काजल बेहद गॉजियस नजर आईं।
वहीं पति गौतम किचलू के लुक की बात करें तो उन्होंने भी तोरानी के कलेक्शन से ही स्काई ब्लू कलर का कुर्ता पहना। जिसमें व्हाइट धागों से खूबसूरत कढ़ाई की गई है।
काजल और गौतम को स्टाइलिश फेमस स्टाइलिश एमी पटेल ने दी। जो आलिया भट्ट, कंगना रनौत, कटरीना कैफ जैसी फेमस स्टाइल आइकन की स्टाइलिश है।