नई दिल्ली| बॉलीवुड एक्ट्रेस काजल अग्रवाल इंटीरियर डिजाइनर गौतम किचलू के साथ अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में उन्होंने खुद सोशल मीडिया के जरिए फैन्स को शादी की जानकारी दी थी। अब उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपनी इंगेजमेंट रिंग फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं।
कपिल देव को पड़ा दिल का दौरा, कई सेलेब्स ने की स्वस्थ होने की दुआएं
काजल ने इस वीडियो को अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, शादी वैनिटी। काजल का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। मालूम हो कि काजल 30 अक्टूबर को गौतम किचलू संग शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। दोनों की शादी एक प्राइवेट सेरेमनी में होगी, जिसमें परिवार और कुछ करीबी दोस्त शामिल होंगे। हाल ही में काजल की कुछ तस्वीरें वायरल हुई थीं, जिसमें वह शादी से पहले बैचलर पार्टी करती नजर आईं।
काजल अग्रवाल ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें लिखा है, ‘मैंने हां कर दी। मुझे आप लोगों को यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है मैं गौतम किचलू से 30 अक्टूबर, 2020 को शादी करने जा रही हूं। हमने एक छोटी सी प्राइवेट सेरेमनी रखी है, जिसमें सिर्फ परिवार के लोग शामिल होंगे।’
‘हम दोनों साथ में अपनी जिंदगी की नई शुरुआत करने के लिए तैयार हैं। हम जानते हैं कि आप लोग भी हमें जरूर चियर करेंगे। मैं आप लोगों का धन्यवाद करती हूं, जो इतने सालों तक आपने मुझे प्यार और मुझे आशीर्वाद दिया और जैसे कि हम नया सफर शुरू करने जा रहे हैं तो हमें आपकी दुआओं की बहुत जरूरत है। मैं अपने दर्शकों का मनोरंजन करती रहूंगी। आप लोगों के समर्थन के लिए धन्यवाद।’ काजल की इस पोस्ट पर उनके फैन्स कमेंट कर रहे हैं और उन्हें बधाइयां दे रहे हैं।