मशहूर अभिनेत्री काजल अग्रवाल का शादी के बाद ये (Kajal Aggarwal Birthday) का पहला जन्मदिन है और इसे ज्यादा खास बनाने के लिए उनके पति गौतम ने इंस्टाग्राम पर एक स्पेशल पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने काजल के साथ 30 फोटोज का एक खूबसूरत वीडियो शेयर किया है। इसके साथ उन्होंने मैसेज में लिखा है, ‘प्यार का असली मतलब होता है अपने पॉपकॉर्न शेयर करना। मी टाइम में से समय देना ताकि इसे हमारा टाइम बनाया जा सके या ये ऐसा है जैसे एक लंबी जर्नी में तकिए का होना या टीवी पर एक ही शो देखने के लिए तैयार होना। प्यार का मतलब है सनराइज एकसाथ देखना, तब जब आपको दोपहर तक सोने का मन हो।’
सलीम खान नहीं बनाना चाहते थे सलमान को एक्टर, जानिए क्या था कारण
एक इंटरव्यू में काजल ने कहा था कि ‘उनके पति बिल्कुल भी रोमांटिक नहीं हैं। और एक तरह से ये ठीक भी है। गौतम ने मुझे नॉन फिल्मी स्टाइल में प्रपोज किया था। ये बस एक बातचीत थी, जिसमें उन्होंने मुझे लेकर अपनी फीलिंग्स एक्सप्रेस की थी और फ्यूचर प्लान्स के बारे में बातें की थीं’।