Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Kajal Aggarwal का दिखा ग्लैमरस अंदाज, रेड कलर की साड़ी में बिखेरें जलवे

kajal aggarwal

काजल अग्रवाल

बॉलीवुड की सिंघम एक्ट्रेस काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) ने हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड गौतम किचलू (Gautam Kitchlu) संग शादी रचाई है। काजल अगरवाल सोशियल मीडिया पर काफी एक्टिव रहतीं हैं। काजल और उनके पति गौतम की फोटो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है साथ ही काजल की एक झलक के लिए फैंस में भी काफी एक्साइटमेंट देखने को मिल रहा है।

हाल ही में काजल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से रेड कलर की साड़ी में फोटो और वीडियो शेयर किया था है जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं। उनका ये सिम्पल अंदाज़ फोटो में चार चाँद लगा रहा है। रेड रंग उनपर खूब जच रहा है। और उनके फैंस जमकर लाइक और कमेंट्स कर रहें हैं।

मूवी लक्ष्मी के जरिये Akshay Kumar ने ट्रांसजेंडरों को किया सपोर्ट

वीडियो की बात करें तो वो लिपस्टिक का प्रोमो दे रहीं हैं। “रेनी की फैब 5 इन 1 लिपस्टिक मेरी गो-टू-डोज ऑफ ग्लैमर है जो तुरंत मेरे लिए किसी भी लुक को फिर से खोलती है, चाहे वह दिन हो या रात .. बस पॉप, पुश और प्ले और आप दिन को खत्म करने के लिए तैयार हैं! # रेनीकोसैटिक्स # FAB5 # 5in1Lipstick #poppushplay”

शादी के बाद से ही काजल की एक झलक के लिए फैंस में कितना ज्यादा एक्साइटमेंट है इस बात का अंदाजा आप इससे लगा सकते हैं कि काजल की एक फोटो आते ही सोशल मीडिया पर वायरल होने लगती हैं। सिर्फ इतना ही नहीं फैंस जमकर अपना रिएक्शन भी देते हैं। काजल की फोटो को सोशल मीडिया पर कितना ज्यादा प्यार मिल रहा है इस बात का अंदाजा आप इससे लगा सकते हैं कि कुछ घंटों के अंदर व्यूज 7 लाख के पार पहुंच जाता है।

 

Exit mobile version