मुंबई। कोरोना वायरस की चपेट में कई एक्टर्स और टीवी स्टार्स आ चुके है। कुछ हफ्ते पहले दिग्गज गायिका लता मंगेशकर कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी, जिसके बाद उनका इलाज अस्पताल में किया जा रहा है।
अब बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल कोरोना संक्रमित हो गई है और इसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर दी। इस पोस्ट पर फैंस अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है।
काजोल ने अपनी बेटी न्यासा देवगन की फोटो लगाकर अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखा है। काजोल ने लिखा, मेरा कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। मैं नहीं चाहती कि कोई मेरी रूडोल्फ नाक को देखें, तो चलिए दुनिया की सबसे प्यारी मुस्कान को देखते है। मिस यू न्यासा देवगन।
कोरोना के मामलों में आई गिरावट, 24 घंटे में 2.34 लाख मरीज
काजोल की पोस्ट पर प्रियंका चोपड़ा ने न्यासा की तारीफ करते हुए लिखा, वो स्टनिंग है। कई यूजर्स इसपर उनके जल्द ठीक होने के लिए मैसेज लिख रहे है। एक मीडिया यूजर ने लिखा, मुझे आशा है कि आप जल्द ही बेहतर महसूस करेंगे और आपके लिए प्रार्थना करेंगे। एक और यूजर ने लिखा, आप अपना ध्यान रखें।