उत्तर प्रदेश में लखनऊ के काकोरी क्षेत्र से पुलिस ने तीन अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अपहृत व्यक्ति को मुक्त करा लिया गया है।
पुलिस उपायुक्त (दक्षिणी) रईश अखतर ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि काकोरी इलाके के अजमतनगर निवासी अर्जुन रावत की पत्नी बबली रावत ने शनिवार रात काकोरी थाने में तहरीर दी कि उसके पति का कार सवार लोगों ने अपहरण कर लिया और उसे छोड़ने की एवज में पैसा मांग रहे हैं।
CM योगी ने कहा- प्रधानमंत्री की विशेष रूचि से प्रदेश में हुआ वृहद विकास
उन्होंने बताया कि घटना के 24 घंटे के बाद पुलिस ने कल देर रात तीन अपहरणकर्ताओं रवि,राजेन्द्र कुमार और गुड्डू वर्मा को कलिया खेड़ा मार्ग पर जंगल से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अपहृत अर्जुन रावत को मुक्त करा लिया।
उन्होंने बताया कि पकड़े गये आरोपियों के कब्जे से अपहरण में इस्तेमाल की गई कार,एक लाइसेंसी पिस्टल, मैगजीन,कुछ कारतूस,चार मोबाइल फोन और 2840 रुपये बरामद किए।
45 प्राइवेट स्कूलों को गरीब बच्चों को किताबें नहीं देने पर भेजा गया नोटिस
पकड़े गये आरोपियों ने बताया अर्जुन रावत ने नौकरी लगवाने के नाम पर तीन लाख 25 हजार रुपये लिए थे। अर्जुन ने नौकरी भी नहीं लगवाई और पैसा भी नहीं दिया। पैसा लेने के लिए इसका अपहरण किया था। पुलिस गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया है।