Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

काकोरी पुलिस की सफलता, पश्चिम बंगाल के गिरोह का भंडाफोड़, छह लुटेरें गिरफ्तार

robbers arrested

robbers arrested

लखनऊ। काकोरी पुलिस को एक बड़ी सफलता हासिल हुई। पश्चिम बंगाल के गिरोह का भंडाफोड़ कर काकोरी पुलिस ने छह लुटेरों को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने गिरफ्तार हुए लुटेरों के कब्जे से लूटे गए 1 लाख 62 हजार रूपए व लूट में इस्तेमाल  हथियारों की बरामदगी की गई। गैंग का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को डीसीपी साउथ रवि कुमार ने पच्चीस हजार रूपए का इनाम देने की घोषणा की है।

काकोरी प्रभारी निरीक्षक कुलदीप सिंह गौर ने बताया कि दिनांक 5 मार्च 2021 को दुबग्गा तिराहा कानपुर बाईपास पर 1 लाख 62 हजार रूपए की लूट हुई थी। जिसमें काकोरी पुलिस पूरी तत्परता से इन लुटेरों की तलाश कर रही थी। इसी दौरान 7 मार्च 2021 को एक खास मुखबिर के द्वारा सूचना  मिली की जिन अभियुक्तों द्वारा दुबग्गा तिराहा कानपुर बाईपास पर लूट की गई थी। अभियुक्तगण जॉगर्स पार्क चौराहे से सब्जी मंडी की तरफ जाने वाले मार्ग पर झाड़ियों के पास इकट्ठा है और वे एक दूसरी डकैती डालने की योजना बना रहे हैं। ये वही लोग है जो लखनऊ में पहले भी कई घटनाएं कर चुके हैं। सूचना मिलते ही काकोरी पुलिस की टीम व पुलिस उपायुक्त दक्षिणी की क्राइम टीम द्वारा संयुक्त रुप से दबिश देकर सुबह 4 बजे सब्जी मंडी के पीछे झाड़ियों के बीच सभी लुटेरों की घेरा बंदी कर पकड़ लिया गया।

अर्जुन गौड़ ने महिला सशक्तीकरण को अगले स्तर पर ले जाने के लिए किया प्रोत्साहित

पकड़े गए लुटेरों ने अपना नाम गौस मियां उर्फ चुन्नू पुत्र मोहम्मद शाहजहां मियां उम्र (40) निवासी उल्टा डंगा दक्षिण दारी थाना बैल गचिया जिला 24 परगना राज्य पश्चिम बंगाल ये मौजूदा स्थिति में बुद्धेश्वर थाना पारा लखनऊ के पास रह रहा था। दूसरा लुटेरा खडूस पुत्र रुस्तम शेख उम्र (23) निवासी बोसीहॉट जनपद पश्चिम बंगाल मौजूदा पता सुनहरा फाटक थाना कृष्णा नगर के पास रह रहा था। तीसरा लुटेरा फिरोज उर्फ उज्जवल पुत्र पन्नामीर निवासी ग्राम राजबरी पोस्ट बालिया बाजार थाना चकदहा जिला नादिया राज्य पश्चिम बंगाल ये मौजूदा स्थिति में पावर हाउस चौराहे के पास दुबग्गा में रह रहा था।

चौथा लुटेरा मोहम्मद शाहरुख पुत्र मोहम्मद सौरफ निवासी सी 3/9 शास्त्री नगर रानी गार्डन थाना गीता कॉलोनी दिल्ली ये मौजूदा स्थिति में दुबग्गा लाल बत्ती के पास थाना पारा में रह रहा था। पांचवा लुटेरा असदुल गाजी पुत्र इस्कान गाजी निवासी नकुवादेह इटिंडा बोसीहॉट जनपद दक्षिणा राज्य पश्चिम बंगाल का रहने वाला है और यहां लखनऊ में गौरी हाइडल थाना सरोजनीनगर में रह रहा था। छठा लुटेरा मुकेश पुत्र राजकुमार निवासी ग्राम दौलतागंज थाना हारपुर जिला मुंगेर राज्य बिहार का रहने वाला है और यहां सुनहरा फाटक के पास थाना कृष्णानगर लखनऊ में रह रहा था।

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सम्मानित होंगी महिला आरक्षी व स्वावलंबी महिलाएं

इन सभी बदमाशों के पास से पुलिस टीम द्वारा 14 मोबाइल फोन, तीस अलग-अलग कंपनियों के सिम कार्ड, एक पल्सर मोटरसाइकिल, एक तमंचा 315 बोर, दो 315 बोर के जिंदा कारतूस, एक हथोड़ा एक चीनी व 1 लाख 62 हजार रूपए की बरामदगी हुई।

Exit mobile version