नई दिल्ली। देश के 11वें पूर्व राष्ट्रपति और मिसाइल मैन के नाम से लोकप्रिय डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम का आज 90वां जन्मदिन है। बता दें कि, राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की आज जयंती है। डॉ कलाम का जन्म 15 अक्टूबर 1931 को तमिलनाडु के रामेश्वरम में एक मुस्लिम परिवार में हुआ था। दुनिया उन्हें नाम से कम उनका काम से ज्यादा जानती हैं।
देश को आधुनिक स्वदेशी मिलाइल बनाने में सक्षम बनाने वाले, मिसाइल मैन के नाम से जाने वाले डॉ कलाम का पूरा जीवन साधारण रहकर असाधारण रहा। पूरा देश 15 अक्टूबर को उनके जन्मदिन पर याद कर रहा है।
आज निकलेगी गोरक्षपीठाधीश्वर की भव्य शोभायात्रा, सीएम योगी करेंगे अगुवाई
डॉ कलाम एक प्रेरक व्यक्तित्व थे, लेकिन उनका पूरा जीवन ही लोगों के लिए एक बड़ी प्रेरणा है। उन्होंने बचपन में अपने परिवार की मदद के लिए अखबार बेचने का काम किया और वहां से मिसाइल मैन बनने तक सपना देखा और उसे पूरा किया।
27 जुलाई 2015 को कलाम हमसे बिछड़ गए और ऐसी मिसाल दे गए जो लाखों युवाओं के लिए आज भी प्रेरणा है। वे आज भी सभी के दिलों में जिंदा हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने भी आज डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम को याद किया।
वहीं, पीएम मोदी ने डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम को याद करते हुए एक तस्वीर भी साझा की और ट्वीट कर लिखा कि, डॉ. कलाम ने भारत को मजबूत, समृद्ध और सक्षम बनाने में अपना जीवन समर्पित कर दिया, देशवासियों के लिए हमेशा प्रेरणा बने रहेंगे।
मिसाइल मैन के रूप में विख्यात देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम जी को उनकी जयंती पर सादर नमन। उन्होंने अपना जीवन भारत को सशक्त, समृद्ध और सामर्थ्यवान बनाने में समर्पित कर दिया। देशवासियों के लिए वे हमेशा प्रेरणास्रोत बने रहेंगे। pic.twitter.com/Pn2tF73Md6
— Narendra Modi (@narendramodi) October 15, 2021