Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

समाज सेवी संस्था कलान्तर आर्ट ट्रस्ट द्वारा कला-प्रसंग का सफल आयोजन

kala prasang

kala prasang

लखनऊ कला के क्षेत्र में अग्रणी समाज सेवी संस्था कलान्तर आर्ट ट्रस्ट द्वारा भातखण्डे कला मण्डपम कैसरबाग में कला-प्रसंग के नाम से कला-शिक्षा के व्यापक विस्तार पर परिचर्चा का आयोजन किया गया।

परिचर्चा में निदेशक बेसिक शिक्षा सर्वेश विक्रम सिंह, एसआईईटी की निदेशक ललिता प्रदीप, के जीएमयू के निदेशक पंकज अग्रवाल आदि उपस्थित रहे। इसके साथ ही संस्था की प्रेरणा-स्रोत स्वर्गीय श्रीमती उमा रानी की स्मृति में स्कूल के छात्रों को कला सामग्री भी वितरित की गई ।

देश ने क्या दिया बात इसकी नहीं, देश को क्या दिया ये करें आंकलन

कार्यक्रम संयोजक विशाल श्रीवास्तव  और पूजा श्रीवास्तव ने बताया कि कलान्तर आर्ट ट्रस्ट कई वर्षों से आर्थिक, शारीरिक व मानसिक रूप से असहाय बच्चों को कला की मुख्य-धारा से जोड़ने में प्रयासरत है । कला-शिक्षा के लिये संस्था कला-दीक्षा के नाम से विभिन्न स्थानों पर कई निःशुल्क कला प्रशिक्षण केन्द्रों की स्थापना कर चुकी है । इसी क्रम में लखनऊ में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

जिसमें शिक्षा विभाग के सक्षम अधिकारी, कला अध्यापन से जुड़े लोग तथा बाल-मनो विज्ञान से जुड़े लोगों ने अपने विचार रखे । इसी के साथ प्रदेश भर में कला-दीक्षा केन्द्रों की व्यापक संख्या में स्थापना की ओर निर्णय लिये गये ।

कार्यक्रम का संचालन लोकप्रिय आरजे मोहित ने किया।

Exit mobile version