नई दिल्ली| बॉलीवुड एक्टर पंकज त्रिपाठी अपनी वेब सीरीज मिर्जापुर 2 को लेकर चर्चा में हैं। यह सीरीज 23 अक्टूबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी। पंकज ने बताया कि उनके पिता ने आज तक उनकी कोई फिल्म नहीं देखी है। यहां तक कि उनके गांव वाले घर में आज भी टीवी नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि पिता के साथ उनकी कैसी बॉन्डिंग है।
शूटिंग पर लगी चोट को लेकर बोलीं नुसरत भरूचा- इससे मुझे और ताकत मिलती है
स्पॉटबॉय के साथ इंटरव्यू में पंकज त्रिपाठी ने कहा, ‘बाबूजी और मेरे बीच में ज्यादा बातचीत नहीं है। मेरे जीवन में क्या और क्यों चल रहा है, वह बैठकर मुझसे बातें नहीं करते हैं। न उन्होंने मुझे कभी किसी चीज के लिए रोका है। मिर्जापुर सीरीर क्या है उन्हें आइडिया भी नहीं होगा इसका। उन्हें पता नहीं है कि मैं फिल्में करता हूं।’
पंकज ने आगे कहा, ‘मैं जाता हूं तो बस इतना पूछते हैं तुम्हारा सब ठीक है न? तो मैं बोल देता हूं कि हां सब ठीक है। तो उन्हें कुछ ज्यादा आइडिया नहीं है आज तक उन्होंने मेरी कोई फिल्म थियेटर में नहीं देकी है। कभी-कभार पर कुछ सीन देख लिया किसी ने दिखा दिया तो वह अलग बात है। वह (पिता) टीवी नहीं देखते हैं, उन्हें पसंद नहीं है। मेरे जो गांव मे घर हैं वहां आज भी टीवी नहीं है। मैंने बहुत बार कहा कि टीवी लगवा देता हूं कम से कम मेरी फिल्में देख लेना लेकिन मां और बाबूजी ने बोला नहीं चाहिए।’