फर्रुखाबाद। फर्रुखाबाद जंक्शन पर शनिवार की सुबह शंटिंग करते समय कालिंदी एक्सप्रेस का इंजन पटरी से उतर गया। आनन-फानन में कासगंज से दुर्घटना राहत टीम को बुलाकर पटरी से उतरे इंजन को चढ़ाने का काम शुरू कर किया गया। हालांकि कुछ देर ट्रेन खड़ी रही, बाद मालगाड़ी का इंजन लगा उसे आगे के लिए रवाना कर दिया गया।
Social Media Update : WhatsApp का बदला अंदाज, ऐड हुए कई खास फीचर्स
भिवानी से चलकर दिल्ली होते हुए टूंडला के रास्ते फर्रुखाबाद पहुंची कालिंदी एक्सप्रेस का इंजन शंटिंग के लिए ले जाते समय पटरी से उतर गया । फर्रुखाबाद जंक्शन के नजदीक इंजन के 8 चक्के पटरी से नीचे उतर गए, इससे रेलवे में हड़कंप मच गया, तुरंत अफसरों को जानकारी दी गई । कासगंज से क्रेन बुलाई गई, राहत दल के लोग इंजन को चढ़ाने में जुट गए। उधर ट्रेन को मालगाड़ी का इंजन लगाकर कानपुर के लिए रवाना कर दिया गया।