Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कलयुगी बेटों ने बंटवारे के विवाद में पिता की हत्या कर टैंक में डाला शव

murder

murder

झांसी। गरौठा तहसील के कचीर गांव में कलयुगी बेटों ने बंटवारे को लेकर हुए विवाद में अपने जन्मदाता पिता की हत्या (Murder) कर दी। यही नहीं शव को ठिकाने लगाने के लिए उसे पॉलीथिन में बांधकर लैट्रिन टैंक में डाल दिया। वारदात के बाद दोनों बेटे और मां घर में ताला लगाकर फरार हो गए। तीन दिन बाद शुक्रवार को बदबू आने पर पड़ोसियों ने ककरवई थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने जब टैंक खुलवाया तो सड़ा-गला शव मिला। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर आरोपित बेटों व मां की तलाश शुरू कर दी।

ककरबई थाना क्षेत्र के कचीर गांव निवासी खुशीराम प्रजापति (55) पुत्र काशीराम प्रजापति खेती बाड़ी करते हुए अपना व अपने परिवार का भरण पोषण करते थे। उनका अपने बेटों छोटू उर्फ कौशल (20) और सुरेंद्र (30) के साथ जमीन बंटवारे को लेकर अक्सर विवाद होता रहता था। पड़ोसियों ने बताया कि 31 मई की रात को भी विवाद हो रहा था। इसके बाद दोनों बेटाें ने पीटकर पिता की हत्या कर दी।

शव को पॉलिथिन में लपेटकर घर में बने लैट्रिन टैंक में डाल दिया। ताकि किसी को भनक न लगे। दोनों बेटे मां जसोदा के साथ घर पर ताला लगाकर फरार हो गए थे। तब से लोग ये सोच रहे थे कि सम्भवतः सभी किसी रिश्तेदार के यहां गए होंगे। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बदबू आने पर खुला राज

पड़ोसियों ने बताया कि खुशीराम के घर से गुरुवार से बदबू आ रही थी। लेकिन घर पर ताला लगा था। शुक्रवार को बदबू तेज हुई तो लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मकान का ताला तोड़कर टैंक से पत्थर हटवाए तो उसमें पॉलिथिन में लिपटा हुआ खुशीराम का शव बरामद हो गया। तीन दिन होने के कारण शव बुरी तरह से सड़ चुका था।

Exit mobile version