Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कालकाजी मंदिर के सेवादर की पीट-पीटकर हत्या

Kalkaji temple's sevadar beaten to death

Kalkaji temple's sevadar beaten to death

नयी दिल्ली: दक्षिण पूर्वी दिल्ली स्थित कालकाजी मंदिर (Kalkaji Temple) में दर्शन करने आए युवकों ने प्रसाद ग्रहण करने को लेकर विवाद में मंदिर के सेवादार की लाठी-डंडों से पिटाई कर दी जिसमें उसकी मौत हो गई।

दक्षिण पूर्वी जिले के पुलिस उपायुक्त तिवारी ने आज बताया कि शुक्रवार रात को कुछ युवक मंदिर (Kalkaji Temple) में दर्शन करने आए थे। दर्शन के बाद उन्होंने सेवादार योगेंद्र सिंह (35) से चुन्नी का प्रसाद मांगा और इसी बात पर बहस हो गई। इस दौरान युवकों में सेवादार की जमकर पिटाई कर दी। घायल अवस्था में योगेन्द्र को एम्स में भर्ती कराया गया जहाँ उसकी मौत हो गई।

उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद वहाँ मौजूद लोगों ने मारपीट करने वालों में एक व्यक्ति को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया जिसकी पहचान अतुल पांडे (30) के रूप में हुए है। वह दक्षिणपुरी का रहने वाला है।

पुलिस इस मामले में अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। उन्होंने कहा कि योगेंद्र सिंह पिछले 14-15 सालों से कालकाजी मंदिर (Kalkaji Temple) में सेवादार था।

Exit mobile version