Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Kalki 2898 AD के प्रमोशन का अनूठा तरीका, इस दिन रिलीज होगी मूवी

Kalki 2898 AD

Kalki 2898 AD

जबसे साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म बाहुबली रिलीज हुई है तबसे उनकी फैन फॉलोइंग में भारी इजाफा देखने को मिला है। हर साल तो एक्टर को बस यही इंतजार रहता है कि आखिर उनकी अगली फिल्म कब आएगी। साल 2023 में प्रभास की सलार को फैन्स का अच्छा सपोर्ट मिला और फिल्म ने अच्छी-खासी कमाई की। अब उनकी एक और बड़ी फिल्म को लेकर जबरदस्त बज़ बन गया है। ये फिल्म है Kalki 2898 AD। फिल्म चंद दिनों में रिलीज होने जा रही है। ऐसे में फिल्म को लेकर बड़ा अपडेट आया है।

बुज्जी और भैरवा नाम की एनिमेटेड सीरीज में फिल्म के डायरेक्टर नाग अश्विन ने खास अंदाज में अपनी फिल्म Kalki 2898 AD का प्रमोशन किया। अब जैसे-जैसे फिल्म की रिलीज डेट करीब आ रही है इस फिल्म को लेकर और भी डिटेल्स आनी शुरू हो गई हैं। अब मेकर्स ने इसपर एक बड़ा खुलासा कर दिया है।

फिल्म Kalki 2898 AD की रिलीज के 25 दिन पहले ही मेकर्स ने ये तय किया है कि इस फिल्म को खास अंदाज में प्रमोट किया जाएगा। जब तक ये फिल्म नहीं आ जाती तबतक हर दिन इस फिल्म पर एक अपडेट शेयर किया जाएगा।

एग्जिट पोल्स के बाद कांग्रेस में हलचल, प्रत्याशियों के साथ खड़गे की मीटिंग

ऐसे में जाहिर है कि फिल्म को लेकर चर्चा बढ़ेगी और ज्यादा बज़ भी क्रिएट होगा। फिल्म महीने के अंत में आ रही है और ऐसे में फिल्म को लेकर पूरे महीने अपडेट आते ही रहेंगे। इसके अलावा फिल्म को और भी तरह से प्रमोट किए जाने की प्लानिंग है। इसके लुक्स और पोस्टर्स को काफी पसंद भी किया जा रहा है।

फिल्म Kalki 2898 AD की बात करें तो इसमें दीपिका पादुकोण और प्रभास लीड रोल में नजर आएंगे। इसके अलावा फिल्म में अमिताभ बच्चन और कमल हासन का भी अहम रोल है। इसके अलावा फिल्म में राणा दग्गुबती, दुलकर सलमान और दिशा पाटनी भी नजर आएंगी। नाग अश्विन के निर्देशन में बन रही ये मूवी 27 जून 2024 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में छा जाने के लिए तैयार है।

Exit mobile version