Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कलयुगी पिता ने नाबालिग पुत्री को बनाया हवस का शिकार, पुलिस ने किया गिरफ्तार

rape

rape

बिजनौर। थाना स्योहारा क्षेत्र के एक गांव में कलयुगी पिता ने अपनी 12 वर्षीय पुत्री को कई बार हवस (Rape) का शिकार बनाने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित पुत्री ने घर से भागकर हरिद्वार रह रही अपनी मां को इस घटना की जानकारी दी जिसके बाद मां ने देहरादून में रिपोर्ट दर्ज कराई, देहरादून पुलिस ने उक्त रिपोर्ट स्योहारा थाने को ट्रांसफर कर दी। मंगलवार को स्योहारा पुलिस ने आरोपी बाप को गिरफ्तार कर लिया।

जानकारी के अनुसार, घर अकेली 12 वर्षीय पुत्री पिता के साथ रहती थी। उसकी मां हरिद्वार में चण्डी घाट पर झुग्गी झोपड़ी में रहकर भरण पोषण कर रही थी। इस बीच कलयुगी पिता ने पुत्री को तीन बार हवस (Rape) का शिकार बनाया और इसकी किसी को जानकारी न देने की धमकी दी।

बार-बार शारीरिक शोषण से तंग आकर किशोरी 29 जून 22 को चुपचाप घर से निकल अपनी मां के पास हरिद्वार पहुंचीं तथा घटना की जानकारी दी। इसके बाद मां बेटी काे लेकर जीआरपी थाना देहरादून पहुंची। जहां से रेलवे चाइल्ड लाइन काउंसलर निधि कुकरेती को इस मामले की जानकारी दी गई। काउंसलर निधि की ओर से दी गई तहरीर पर पुलिस ने सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया और स्योहारा थाने में ट्रांसफर किया गया।

विवेचना कर रहे निरीक्षक संजीव चौधरी ने पीड़ित किशोरी का मेडिकल व बयान आदि की कार्यवाही करते हुए आरोपी पिता कौशल शर्मा पुत्र शेखर शर्मा निवासी मलकपुर बुढेरन थाना स्योहारा जिला बिजनौर को रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया है।

Exit mobile version