Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कलयुगी पुत्र ने मां की पीट-पीटकर की हत्या

murder

murder

झांसी। चिरगांव थाना क्षेत्र में रिश्तों को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है। जहां कलयुगी बेटे ने जन्म देने वाली अपनी मां को ही डंडे से पीटकर मौत (Murder) के घाट उतार दिया। पुलिस ने हत्यारोपित बेटे को मुकदमा दर्ज करने के बाद जेल भेज दिया।

सिमथरी गांव में रहने वाला 35 वर्षीय रवि बेरोजगार होने के साथ शराब पीने का आदी था। वह अक्सर शराब के लिए अपनी मां से पैसे लेने को लेकर झगड़ता रहता था। बीती रात भी कुछ ऐसा ही हुआ।

नशे में धुत रवि को जब 70 वर्षीय वृद्ध मां अवधरानी ने पैसा देने से मना किया तो रवि ने लाठी से उस पर हमला बोल दिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। मरणासन्न अवस्था में परिजनों व ग्रामीणों ने वृद्धा को मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए भर्ती कराया।

आज मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान अवधरानी की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही तहरीर के आधार पर आरोपित कलयुगी पुत्र रवि के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

Exit mobile version