Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कमलनाथ और दिग्विजय कर्मचारियों को धमकी दे रहे हैं : शिवराज

शिवराज चौहान Shivraj Chauhan

शिवराज चौहान

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ और दिग्विजय सिंह अपनी संभावित पराजय से बौखलाकर राज्य के अधिकारियों कर्मचारियों को धमकाने का कार्य कर रहे हैं।

श्री चौहान ने यहां अपने बयान में कहा कि अधिकारियों कर्मचारियों को धमकाना भी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है और इस मामले में निर्वाचन आयोग को स्वत: संज्ञान लेकर आवश्यक कार्रवाई करना चाहिए।

रक्षा मंत्री राजनाथ, बोले- बेका समझौता भारत की महत्वपूर्ण उपलब्धि

श्री चौहान ने कहा कि श्री कमलनाथ और श्री सिंह इन दिनों अधिकारियों कर्मचारियों को धमका रहे हैं। वे राेज कर्मचारियों को धमकी दे रहे हैं कि हम देखे लेंगे। निपट लेंगे। निपटा देंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि आखिर अधिकारियों और कर्मचारियों का भी आत्मसम्मान है। उनके मनोबल को तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। उनका अपमान किया जा रहा है।

श्री चौहान ने निर्वाचन आयोग से निवेदन किया है कि वह इस मामले में स्वत: संज्ञान लेकर धमकाने वालों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करे।

श्री कमलनाथ अक्सर कहते हैं कि सरकारी अधिकारियों कर्मचारियों को समझ लेना चाहिए कि 10 नवंबर (नतीजों का दिन) के बाद 11 नवंबर भी आएगी।

Exit mobile version