मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर आज असत्य बोलने का आरोप लगाया है।
प्रदेश कांग्रेस की ओर से जारी विज्ञप्ति में श्री कमलनाथ ने कहा कि श्री चौहान ने इन दिनों किसानों इत्यादि के बारे में असत्य जानकारी दे रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में किसानों के ऋण माफ हुए हैं और यह बात सरकार ने विधानसभा में स्वीकार की है।
पीएम मोदी ‘स्वामित्व’ के तहत सौंपेंगे जमीन के संपत्ति पत्र, जानिए स्कीम की डिटेल
श्री कमलनाथ का कहना है कि मुख्यमंत्री श्री चौहान अपनी सभाओं में बार बार कह रहे हैं कि पूर्ववर्ती कमलनाथ सरकार ने किसानों के साथ धोखा किया है, जो सत्य नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने वचनपत्र में किसान ऋणमाफी का वचन दिया था और उसे पूरा किया गया। यदि कांग्रेस सरकार नहीं गिरायी जाती, तो शेष किसानों का ऋण भी माफ कर दिया जाता।