भोपाल। मध्य प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में उपचुनाव की तैयारियों को लेकर सियासी गहमागहमी तेज है। इस बीच प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने बीते दिन स्वतंत्रता दिवस के मौके पर गई घोषणाओं पर तंज कसा है। काग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा कि शिवराजजी, बड़बोले और झूठे हैं, उनके भाषणों से मध्य प्रदेश आत्मनिर्भर नहीं बनेगा।
दरअसल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आयोजित राज्यस्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में राष्ट्र ध्वज फहराया। इस दौरान मुख्यमंत्री के संबोधन में गरीबों और बेटियों पर ज्यादा जोर रहा। सीएम शिवराज ने साथ ही यह भी ऐलान किया कि अब प्रदेश में कोई भी सरकारी कार्यक्रम बेटियों की पूजा से शुरू होगा, साथ ही लगे हाथ अपनी सरकार की उपलब्धियां भी गिना डालीं।
बरेली में मचा हड़कंप : नारी निकेतन की 90 संवासनियां कोरोना पॉजिटिव
सीएम शिवराज ने ऐलान किया कि सभी क्षेत्रों में अवैध रूप से और अधिक ब्याज दर पर साहूकारों की ओर से गरीबों को 15 अगस्त तक दिया गया ऋण भी शून्य हो जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछड़े वर्ग के लिए आरक्षण को 14 फीसदी से बढ़ाकर 27 फीसदी किए जाने के लिए सरकार पूरी मजबूती के साथ न्यायालय में अपना पक्ष रख रही है।
आपको बता दे कि सीएम शिवराज ने बगैर किसी शुल्क के अनाज देने, मेधावी विद्यार्थियों के लिए मुफ्त पढ़ाई और लैपटॉप देने, आधुनिक सुविधाओं से लैस स्कूल, महिला स्वयं सहायता समूहों को चार फीसदी की ब्याज दर पर 1300 करोड़ रुपये से अधिक का ऋण देने भी ऐलान किया। लेकिन सीएम के इस घोषणाओं को पूर्व मुख्यमंत्री कमनलनाथ ने झूठा करार दिया है।
एमएस धोनी को 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ना चाहिए: सुब्रमण्यम स्वामी
कमलनाथ ने कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है कि जिस तरह से जनमत को नकार कर हथियाई हुई सरकार की पराधीनता की बेड़ियो में मध्यप्रदेश जकड़ा हुआ है, जल्द उपचुनावों के बाद स्वाधीन होगा, साथ ही कहा कि मध्यप्रदेश के सीएम का स्वाधीनता दिवस के अवसर पर उद्बोधन सुना, हमेशा की तरह उनका भाषण झूठ की बुनियाद पर आधारित था।